Tue, Dec 30, 2025

एमपी बोर्ड के स्टूडेंट्स के लिए 15 जनवरी तक मौका

Written by:Harpreet Kaur
Published:
एमपी बोर्ड के स्टूडेंट्स के लिए 15 जनवरी तक मौका

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश में कक्षा दसवीं और बारहवीं के छात्र परीक्षा फॉर्म में 15 जनवरी तक ऑनलाइन सुधार कर सकते है। इसके लिए पहले 15 दिसंबर तक अंतिम तारीख तय की गई थी और फिर अब इसे 15 जनवरी तक बढ़ा दिया गया है। छात्रों के लिए यह अहम जानकारी है कि जिस कियोस्क से उन्होंने परीक्षा फॉर्म भरा था, उसी पर जाकर अपने फॉर्म में संशोधन कर सकते हैं। 15 जनवरी के बाद बाद आवेदन में किसी तरह का संशोधन नहीं हो सकेगा।

यह भी पढ़े.. किसान आंदोलन के चलते सचखंड एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनें निरस्त

एमपी बोर्ड की एग्जाम

एमपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की एग्जाम फरवरी के मध्य में शुरू होंगी। स्टूडेंट्स एग्जाम फॉर्म भर चुके हैं। एमपी बोर्ड ने फॉर्म में गलतियों में सुधार के लिए छात्रों को 15 दिसंबर तक सुधार करने का मौका दिया था। छात्रों की संख्या को देखते हुए अब बोर्ड ने यह तारीख एक महीने और बढ़ाकर 15 जनवरी कर दी है।