आबकारी नीति पर पक्ष और विपक्ष आमने-सामने

भोपाल। प्रदेश में कमलनाथ सरकार के आबकारी नीति को लेकर किए गए बदलाव के बाद विपक्ष ने सरकार पर सवाल उठाने शुरू कर दिए हैं। जिसको लेकर सरकार के सहकारिता मंत्री डॉ गोविंद सिंह ने सफाई देते हुए कहा कि प्रदेश में शराब पर प्रतिबंद्ध से आर्थिक नुकसान होता है।सरकार की स्तिथी अभी ऐसी नही है कि शराब को प्रदेश भर में बंद किया जा सके।सरकार आर्थिक स्तिथी को सुधारने के लिए प्रयासरत है जैसी है स्तिथी ठीक होगी मदिरा बंद करने पर भी विचार किया जाएगा।लेकिन आज हालात ऐसी नहीं कि आबकारी नीति को बंद कर सकें।

वहीं मंत्री जी ने साफ सुथरी शराब पीने का समर्थन करते हुए कहा कि गांव में लोग यूरिया वाली खाद बेचते है। बाहर से लाकर गंदी खाद बेचते हैं किसानों को उसे अच्छा है उन्हे साफ सुथरी शराब मिले जो उनकी मौत का कारण न बन सके। वहीं शराब माफियों पर लगाम लगाने पर उन्होने कहा कि यह लोग शराब माफिया नहीं बल्कि सरकार को रेवेन्यू दे रहे हैं और इस नीति से असली शराब माफियाओं पर रोक लगेगी और वो बाहर से लाकर नकली शराब नहीं बेच पाएंगें।


About Author
Avatar

Mp Breaking News