जेपी अस्पताल में ऑक्सीजन संयंत्र का लोकार्पण, PM Modi वर्चुअली शामिल हुए

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। पीएम केयर्स के अंतर्गत भोपाल के जय प्रकाश अस्पताल (जेपी अस्पताल) में निर्मित पीएसए ऑक्सीजन संयंत्र (Oxygen plant) का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की वर्चुअल उपस्थिति में लोकार्पण किया। इस अवसर पर सीएम शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan), सांसद प्रज्ञा भारती सहित कई जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि मध्यप्रदेश में हम #COVID19 की तीसरी लहर की तैयारी में जुटे हैं और आप सबके सहयोग से हमारी कोशिश यह है कि प्रदेश की धरती पर तीसरी लहर आये ही नहीं। इसलिए मध्यप्रदेश ने वैक्सीनेशन के मामले में भी रिकॉर्ड बनाया है। मैं स्वास्थ्यकर्मियों, डॉक्टर्स, समाजसेवियों, जनता जनार्दन को बहुत-बहुत बधाई देता हूं।

सिविल अस्पताल में नर्स और एक्स आर्मी मैन के बीच हुआ विवाद, चले जमकर जूते


About Author
श्रुति कुशवाहा

श्रुति कुशवाहा

2001 में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर (M.J, Masters of Journalism)। 2001 से 2013 तक ईटीवी हैदराबाद, सहारा न्यूज दिल्ली-भोपाल, लाइव इंडिया मुंबई में कार्य अनुभव। साहित्य पठन-पाठन में विशेष रूचि।