MP Breaking News
Tue, Dec 16, 2025

पहलगाम हमले पर रॉबर्ट वाड्रा के बयान पर भड़के भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा, पूछा- ये कांग्रेस का दामाद है या पाकिस्तान का?

Written by:Atul Saxena
Published:
Last Updated:
रामेश्वर शर्मा ने कहा अरे मुसलमानों, ये सास, ये साला, ये जीजा, ये जीजी, ये कांग्रेस, ये तुम्हें सिर्फ वोट और आतंकवाद के अतिरिक्त कुछ नहीं समझते इन्हें छोड़ो और देश के साथ खड़े हो जाओ।
पहलगाम हमले पर रॉबर्ट वाड्रा के बयान पर भड़के भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा, पूछा- ये कांग्रेस का दामाद है या पाकिस्तान का?

Pahalgam attack: पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले से पूरा देश स्तब्ध है और गुस्से में हैं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री शाह सहित पूरी सरकार पाकिस्तानी आतंकियों को सबक सिखाने की बात कह रहे हैं, कांग्रेस भी इस मुद्दे पर देश के साथ है लेकिन सांसद प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा ने एक ऐसा बयान दिया है जिसकी पूरा देश निंदा कर रहा है, भाजपा ने भी बयान पर कड़ी आपत्ति जताई है और कांग्रेस पर पलटवार किया है

भाजपा मध्य प्रदेश के प्रखर हिंदूवादी नेता, विधायक रामेश्वर शर्मा ने रॉबर्ट वाड्रा के बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया दर्ज कराई है, उन्होंने रॉबर्ट के बयान को लेकर सोनिया गांधी, राहुल गांधी सहित पूरी कांग्रेस पार्टी को कठघरे में खड़ा किया है और वाड्रा पर एक्शन की मांग की है

अपने अलग अंदाज के लिए चर्चित भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा मैं सोनिया गांधी से पूछना चाहता हूँ कि रॉबर्ट वाड्रा कांग्रेस का और आपका दामाद है या पाकिस्तान का दामाद है? यह पाकिस्तान का समर्थन क्यों कर रहा है? दूसरी दुर्भाग्य की बात यह है कि इसने तो पूरे मुसलमानों को ही आतंकवादी बना दिया।

भाजपा विधायक ने कहा कल भारत के सारे मुसलमान आतंकवादी घटना की निंदा कर रहे थे और आज तुम्हारा दामाद बोल रहा है कि मुसलमानों के साथ भारत में हिंदू संगठन या हिन्दू ज्यादती कर रहे हैं, इसका परिणाम यह घटना है। तो क्या मुसलमान आतंकवादी हो गया ?

वाड्रा से पूछो क्या सभी मुसलमान आतंकवादी है? 

रामेश्वर शर्मा ने मुसलमानों से अपील करते हुए कहा मेरा निवेदन है कि सास से पूछो, साले से पूछो, जीजा से पूछो कि उसने इस तरह का बयान क्यों दिया, क्या मुसलमान आतंकवादी है? भारत की सरकार ने तो ऐसा नहीं कहा, भारत का नागरिक आज भी मुसलमानों के प्रति अच्छा बर्ताव करता है उन पर विश्वास करता है।

मृतक टट्टू चालक आदिल को श्रद्धांजलि 

शर्मा ने कहा हम उस मुसलमान नौजवान को भी धन्यवाद देते हैं जिसने आतंकवादियों से बंदूक छीनने की कोशिश की और वो मौत के घाट उतार दिया गया, हम उसे हृदय से नमन करते हैं। उसने बहादुरी दिखाई, मानवता का संकल्प दोहराया, टूरिस्टों की सुरक्षा करने की कोशिश की और तुम मुसलमान को आतंकवादी बताना चाहते हो।

मुसलमानों से की ये अपील 

रामेश्वर शर्मा ने कहा सोच लो मुसलमानों क्या खुद पर आतंकवाद का टैग लगवाओगे, अगर नहीं लगवाओगे तो जीजा को पकड़ो, सास के पास जाओ और पूरे देश से कहो कांग्रेस मुसलमानों से और देश से माफी माँगे। लेकिन इतना जरूर ध्यान रखना जीजा,  पाकिस्तान के तलवा चाटना बंद करो, आतंकवाद के समर्थन में बोलना बंद करो।

जो आतंकवाद के समर्थन में खड़ा हुआ बर्बाद हो गया 

भाजपा विधायक ने कहा आतंकवाद के समर्थन में बोली तो कांग्रेस बर्बाद हो गई, आतंकवाद के समर्थन में जो-जो देश बोला है वह देश बर्बाद हो गया, वे संस्थान बर्बाद हो गए, वे परिवार बर्बाद हो गए। भारत की सेना सतर्कता के साथ चुन-चुन कर अपने नागरिकों का बदला लेगी, एक-एक आतंकवादी को मौत के घाट उतारेगी । हम आतंकवादियों को नहीं छोड़ेंगे और तुम आतंकवादी बना रहे हो मुसलमान को, इसका जवाब मुसलमान तुमसे मांगेंगे और तुम्हें जवाब देना पड़ेगा।