रानी कमलापति स्टेशन पर “भारत गौरव पर्यटक ट्रेन” के यात्रियों का हुआ भव्य स्वागत

Bhopal- Bharat Pride Tourist Train : पुरी- गंगासागर भव्य काशी यात्रा के लिए  मंगलवार  को इंदौर स्टेशन से चलाई गई गाड़ी संख्या 00939 भारत गौरव पर्यटक ट्रेन के रानी कमलापति स्टेशन पर पहुंचने पर ट्रेन से आये यात्रियों का भव्य स्वागत किया गया। केंद्रीय रेल एवं वस्‍त्र राज्‍य मंत्री दर्शना जरदोश द्वारा दिनांक 16 मई, 2023 को 15.00 बजे वीडियों लिंक के माध्‍यम से हरी झंडी दिखाकर इंदौर स्‍टेशन से शुभारंभ किया गया।

“एक भारत श्रेष्ठ भारत” और “देखो अपना देश”
इस अवसर पर इंदौर स्‍टेशन पर आयोजित कार्यक्रम में माननीय सांसद इंदौर शंकर लालवानी, सांसद (राज्‍यसभा) कविता पाटीदार एवं माननीय विधायक रमेश मेंदोला सहित अन्‍य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। गाड़ी के रानी कमलापति स्टेशन पर 20.40 बजे पहुंचने पर सांसद प्रतिनिधि प्रेम गुरु एवं साथ में आये अन्य गणमान्य व्यक्तियों द्वारा गाड़ी से आये यात्रियों का फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया गया। स्वागत से अभिभूत सभी यात्रियों के चेहरे खुशी से खिले हुए नजर आ रहे थे। भारतीय रेल्वे द्वारा “एक भारत श्रेष्ठ भारत” और “देखो अपना देश” की संकल्पना को प्रोत्साहित करते हुए भारत गौरव पर्यटक ट्रेनों का संचालन प्रारंभ किया गया है। यह ट्रेन मध्यप्रदेश के इंदौर, उज्जैन, *रानी कमलापति, इटारसी, जबलपुर, कटनी साउथ एवं अनूपपुर स्टेशनों से होते हुए जाएगी, जहाँ से यात्री इस ट्रेन पर सवार हो सकेंगे। 09 रातें/10 दिनों की इस यात्रा में पुरी, गंगासागर, बैद्यनाथ, वाराणसी एवं अयोध्या के दर्शनीय स्थलों का भ्रमण कराया जायेगा।


About Author
Avatar

Sushma Bhardwaj