BHOPAL NEWS : रेलवे प्रशासन द्वारा गाड़ी संचालन की सुविधा को ध्यान में रखते हुए पूर्व में घोषित गाड़ी संख्या 01664 दानापुर-रानी कमलापति होली स्पेशल ट्रेन का नंबर परिवर्तित करते हुए 01662 कर दिया है| यह गाड़ी पूर्व अधिसूचना के अनुसार ही दिनांक 19.03.2024,24.03.2024 एवं 28.03.2024 को दानापुर स्टेशन से 11.45 बजे प्रस्थान कर रास्ते के अन्य स्टेशनों से होते हुए अगले दिन 07.10 बजे इटारसी, 07.53 बजे नर्मदापुरम एवं 09.50 बजे रानी कमलापति स्टेशन पहुँचेगी।
कोच कम्पोजीशन :–
इस गाड़ी में 04 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 03 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 07 वातानुकूलित तृतीय इकॉनमी श्रेणी, 04 शयनयान श्रेणी, 02 सामान्य श्रेणी, 01 एसएलआरडी एवं 01 जनरेटर कार सहित कुल 22 कोच रहेंगे।
रेलगाड़ी के हाल्ट :- रास्ते में यह गाड़ी दोनों दिशाओं में नर्मदापुरम,इटारसी,पिपरिया,नरसिंहपुर, जबलपुर,सिहोरा रोड,कटनी,मैहर,सतना,मानिकपुर,प्रयागराज छिवकी,मिर्जापुर,पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन,बक्सर और आरा स्टेशनों पर रुकेगी।
होली स्पेशल ट्रेन के ठहराव की विस्तृत जानकारी ऑनलाइन या 139 पर
यात्री सुविधा का लाभ लेते हुए होली स्पेशल ट्रेन के ठहराव की विस्तृत जानकारी स्टेशन, रेल मदद 139 अथवा ऑनलाइन माध्यम से प्राप्त कर सकते है।