स्टेशन में लिफ्ट में फंसे यात्री, ट्रेन छूटी, करीबन आधे घंटे की मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया

Published on -

BHOPAL NEWS : भोपाल स्टेशन पर उस वक़्त सनसनी फैल गई जब प्लेटफॉर्म-1 पर मौजूद लिफ्ट में 5 यात्री फंस गए। करीब आधे घंटे तक फंसे रहने के बाद यह यात्री बाहर आ सके। लेकिन तब तक उनकी ट्रेन जा चुकी थी,  इनमें दो सीनियर सिटीजन के अलावा 3 अन्य शामिल थे। यह सभी लोग भोपाल दाहोद एक्सप्रेस से महाकाल के दर्शन के लिए उज्जैन जा रहे थे। घटना की जानकारी मिलते ही स्टेशन पर मौजूद रेल्वे स्टाफ, जीआरपी और आरपीएफ मौके पर पहुंचे, यात्रियों ने रेलवे से शिकायत भी की। लेकिन यात्रियों की आगे की यात्रा के लिए रेल्वे ने कोई इंतजाम नहीं किया।

परेशान हुए यात्री, रेल्वे ने नहीं की कोई मदद 

लिफ्ट में फंसने वाले श्रीकांत गोखे ने बताया कि हम करीब दोपहर 12.30 बजे लिफ्ट में चढ़े। इस दौरान लिफ़्ट में बंद होने वाला दरवाजा दीवार में फंस गया। लिफ्ट में हम पांच लोग थे, जिसमें मेरे अलावा मेरी बहन, मम्मी और नाना नानी थे। पहले हमने लिफ्ट में लगे नंबर पर फोन किया तो उन्होंने रिस्पॉन्स नहीं दिया। जिसके बाद हमने सर्विस नंबर पर फोन किया, जिसके करीब 15 मिनट बाद वहां रेलवे कर्मचारी आए। फिर उन्होंने जब तक हमें बाहर निकाला तब तक आधे घंटे से अधिक का समय हो चुका था और हमारी ट्रेन निकल गई। हमें 1 बजे बाहर निकाला गया। लिफ्ट से बाहर आने के बाद यात्रियों ने आगे की यात्रा के लिए रेल्वे के अधिकारियों से गुहार लगाई लेकिन वो सिर्फ और सिर्फ आश्वसन देते रहे,बाद में  हैदराबाद जयपुर एक्सप्रेस का जनरल टिकट लेकर यात्री उज्जैन के लिए रवाना हुए।

 

 

 

 

 


About Author

Sushma Bhardwaj

Other Latest News