नियमों को ताक पर रख ऐसे हुई ‘पातालकोट’ की सौदेबाजी

patalkot-deal-principal-secretary-rao-bypassing-the-rules

भोपाल।

भाजपा कार्यकाल में हुए पातालकोट की सौदेबाजी को लेकर एक के बाद सच सामने आ रहे है।बताया जा रहा है कि दिल्ली की कंपनी से जो लीज का अनुबंध किया गया है वो भी नियम के विरुद्ध किया गया है। पर्यटन नीति 2016 के तहत साहसिक गतिविधियों के लिए अधिकतम 15 साल के लिए ही जमीन लाइसेंस पर दी जा सकती थी, लेकिन नियमों को ताक पर रख पर्यटन प्रमुख सचिव रहे हरिरंजन राव  कंपनी को 20 साल के लिए लीज पर दे दिया।


About Author
Avatar

Mp Breaking News