Sun, Dec 28, 2025

पीएम श्री एयर एंबुलेंस सेवा से फिर बची मरीज की जान, गंभीर हालत में छतरपुर से रेफ़र महिला का भोपाल में हुआ इलाज

Written by:Sushma Bhardwaj
Published:
Last Updated:
अंदरूनी ब्लीडिंग से जूझ रही राजकुमारी को हेली भोपाल लेकर पहुंचा यहाँ फौरन उसे चिरायु अस्पताल लाया गया जहां तत्परता से मिले इलाज से न सिर्फ उसकी जान बची साथ ही पूरे परिवार ने भी राहत की सांस ली
पीएम श्री एयर एंबुलेंस सेवा से फिर बची मरीज की जान, गंभीर हालत में छतरपुर से रेफ़र महिला का भोपाल में हुआ इलाज

BHOPAL NEWS : सरकार की महत्वाकांक्षी पीएम श्री एयर एंबुलेंस सेवा गंभीर स्थिति में मरीजों के लिए जीवन रक्षक साबित हो रही है, एक बार फिर इस योजना से ना सिर्फ एक मरीज को फायदा हुआ बल्कि उसकी जान बच गई। छतरपुर की 52 साल की राजकुमारी की जान इन्टर्नल ब्लीडिंग के चलते खतरे में पड़ गई, उसे इस योजना के तहत एयर एम्बुलेंस से छतरपुर से भोपाल लाया गया, यहाँ उसे चिरायु अस्पताल में भर्ती कर फौरन इलाज उपलब्ध करवाया गया जिससे उसकी जान बच गई।

यह था मामला 

दरअसल छतरपुर की रहने वाली 52 साल की महिला राजकुमारी की अचानक तबियत बिगड़ी, उसका ब्लड प्रेशर कम हुआ और हाथ-पैर सुन्न पड़ गए, परिजन उसे लेकर अस्पताल पहुंचे जहां डाक्टर्स ने उसकी हालत गंभीर बता दी, जिसके बाद परिजन पीएम श्री एयर एंबुलेंस सेवा के माध्यम से राजकुमारी को भोपाल लेकर पहुंचे यहाँ फौरन महिला को चिरायु अस्पताल लाया गया जहां तत्परता से मिले इलाज से न सिर्फ उसकी जान बची साथ ही पूरे परिवार ने भी राहत की सांस ली, राजकुमारी को किडनी के ऊपर बनी गिठान के चलते अंदर ही रक्तस्राव शुरू हो गया जो समय पर इलाज न मिलने से उसकी जान भी ले सकता था। चिरायु में डाक्टर नितिन,डाक्टर अदनान, डाक्टर निटेश अरोड़ा की टीम ने फौरन उसकी तमाम जाँचों के बाद मर्ज समझ कर इलाज शुरू कर दिया था।

चिरायु अस्पताल की टीम का रहा सहयोग 

भोपाल चिरायु अस्पताल की टीम में डॉ. नीतीश अरोड़ा (इंटरवेंशनल कार्डियोलॉजिस्ट) और डॉ. नितिन खंटल (विभाग रेडियोडायग्नोसिस के प्रमुख) ने 3 घंटे के भीतर ही  मरीज की जान बचाने में योगदान दिया। मरीज के परिजनों ने भी केंद्र सरकार और राज्य सरकार को धन्यवाद दिया, उन्होंने कहा कि-यह सब हमारे प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी , हमारे मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा शुरू की गई आयुष्मान भारत योजना और पीएम श्री एयर एम्बुलेंस योजना के कारण संभव हुआ है। सीएम डॉ मोहन यादव जिन्होंने इसे मध्य प्रदेश में लागू किया। हम सीईओ आयुष्मान भारत निरामयम सांसद डॉ. के आभारी हैं। आयुष्मान भारत योजना के तहत इन जीवनरक्षक इंटरवेंशनल रेडियोलॉजी प्रक्रियाओं को शुरू करने के लिए योगेश भरत को धन्यवाद।

क्या है पीएम श्री एयर एंबुलेंस सेवा

विशेषकर आयुष्मान कार्डधारियों के लिए यह सेवा अत्यधिक लाभकारी सिद्ध हो रही है। इस योजना के अंतर्गत गंभीर रूप से बीमार मरीजों को त्वरित इलाज के लिए एयर एंबुलेंस के माध्यम से शीघ्रता से उच्च स्वास्थ्य केंद्रों में स्थानांतरित किया जाता है। मध्य प्रदेश में शुरू हुई सेवा पीएम श्री एयर एंबुलेंस सेवा आयुष्मान कार्ड धारकों के लिए फ्री है , वह राज्य के बाहर भी इस एयर एबुलेंस सेवा का मुफ्त में इस्तेमाल कर सकते है, इस सेवा की गाइड लाइन के मुताबिक, आपदा, औद्योगिक दुर्घटना या सड़क हादसे की स्थिति में एयर एंबुलेंस की सेवा आयुष्मान कार्ड धारकों को मिलती है।

मुख्यमंत्री मोहन यादव की मंशा

मुख्यमंत्री मोहन यादव का विजन है कि प्रदेश में इलाज के अभाव में किसी की जान न जाए, उनकी इसी मंशा के अनुरूप  पीएम श्री एम्बुलेंस सड़क हादसों में होने वाली जनहानि को रोकने में मददगार साबित हो रही है। इसके अलावा एयर एम्बुलेंस की मदद से हृदय, श्वसन एवं न्यूरोलॉजिकल संबंधी आपात स्थिति में भी त्वरित उपचार संभव हो रहा है। यह एयर एम्बुलेंस  प्रदेश के सभी हवाई अड्डों और एयर स्ट्रिप से कनेक्ट है। यह सुविधा एक कॉल पर पांच से 10 मिनट में उपलब्ध हो जाती है।

हेली रहता है हर वक़्त तैनात 

पीएम श्री एयर एम्बुलेंस सेवा के तहत मप्र में एक हेली-एम्बुलेंस  और एक फिक्स्ड विंग कन्वर्टेड फ्लाइंग आईसीयू विमान सभी जिलों में तैनात किया गया है। एयर एम्बुलेंस में उच्च प्रशिक्षित डॉक्टर और पैरामेडिल स्टाफ की टीम इसमें रहती है। जो फ्लाइंग डॉक्टरों और पैरामेडिक्स के विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम एयरो-मेडिकल साइंसेज फैलोशिप में प्रशिक्षित है।