महाकाल लोक में आंधी तूफान से मूर्तियों के क्षतिग्रस्त होने का मामला, पीसीसी चीफ कमलनाथ ने की जांच कमेटी गठित

Published on -

MP-Congress Committee Investigate the Damage of Idols in Mahakal Lok : उज्जैन के महाकाल लोक में आंधी तूफान की वजह से मूर्तियों के क्षतिग्रस्त होने के मामले में पीसीसी चीफ कमलनाथ ने जांच कमेटी का गठन किया कमेटी जल्द ही उज्जैन जाकर पूरी घटना की रिपोर्ट प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ और पत्रकार वार्ता के जरिए आमजन के सामने रखेगी।

महाकाल लोक में आंधी तूफान से मूर्तियों के क्षतिग्रस्त होने का मामला, पीसीसी चीफ कमलनाथ ने की जांच कमेटी गठित

पीएम मोदी ने किया था लोकार्पण 

उज्जैन में रविवार को अचानक बदले मौसम के कारण जिले भर में तेज आंधी तूफ़ान के साथ करीब आधा घंटे तक जोरदार बारिश हुई, जिसके चलते महाकाल लोक में स्थापित सप्त ऋषियों की 7 मे से 6 मुर्तिया गिर गई, हालांकि, इस दौरान कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन वहां मौजूद श्रद्धालु बाल बाल बचे, तो वहीं महाकाल लोक में हुए गुणवत्ताहीन निर्माण की पोल भी खुल गई, इस घटना की जानकारी मिलने के बाद जिला कलेक्टर मोके पर पहुंचे और मूर्तियों को सुधार के बाद पुन स्थापित करने के निर्देश दिए, जानकारी के मुताबिक, महाकाल लोक में सप्तऋषि की 7 में से 6 मूर्तियां गिरकर खंडित हुई हैं, 10 से 25 फीट ऊंची ये मूर्तियां लाल पत्थर और फाइबर रेनफोर्स प्लास्टिक से बनी हैं, इन पर गुजरात की एमपी बाबरिया फर्म से जुड़े गुजरात, ओडिशा और राजस्थान के कलाकारों ने कारीगरी की है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 11 अक्टूबर 2022 को उज्जैन में महाकालेश्वर मंदिर के नए परिसर ‘महाकाल लोक’ का लोकार्पण किया था।

 


About Author

Sushma Bhardwaj

Other Latest News