PM Kisan: किसानों के लिए खुशखबरी, बिना गारंटी मिलेगा 1.60 लाख तक का लोन, जानें कैसे?

farmers

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। Kisan Credit Card KCC. किसानों (Farmers) के लिए खुशखबरी है।अब छोटे और सीमांत किसान बिना गारंटी के 1.60 लाख तक का लोन ले सकते है। इसके लिए किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई करना होगा। खास बात तो ये है कि इस योजना को पीएम किसान सम्मान निधि से भी जोड़ दिया गया है।वही सरकार ने किसान क्रेडिट कार्ड पर लगने वाले सभी बैंकों के प्रोसेसिंग चार्ज भी हटा दिए हैं।

पेंशन में जल्द होगा इजाफा! 1 करोड़ को मिलेगा लाभ, जानें खाते में कितनी बढ़कर आएगी राशि

दरअसल, केन्द्र की मोदी सरकार किसानों के लिए कई तरह की योजनाएं चला रही है, जिससे  किसानों को ना सिर्फ खेती में सहायता मिलती है बल्कि आय भी दुगुनी हो रही है।इसी तरह है किसान क्रेडिट कार्ड (Kisan Credit Card), जो किसानों को समय पर ऋण/वित्त प्रदान करता है, जिसे पीएम-किसान (PM Kisan Yojana) के नाम से जाना जाता है।पिछले साल यह सुविधा सभी डेयरी और मत्स्य किसानों के लिए बढ़ा दी गई है।

किसान क्रेडिट कार्ड के जरिए किसानों को आसान दरों पर लोन मुहैया कराया जाता है और लोन पर 3-4 फीसदी तक ब्याज लेती है। खास बात ये है कि 1.60 लाख रुपए तक का लोन बिना किसी गारंटी के मिल सकता है। पीएम-किसान योजना का लाभ लेने वाले 11 करोड़ किसान बिना किसी गारंटी के 1.60 लाख रुपये तक का ऋण ले सकते हैं लेकिन अगर किसी किसान को इस राशि से अधिक का कर्ज चाहिए तो उसे गारंटी देनी होगी।

MP Government Job 2022: 263 अलग- अलग पदों पर निकली भर्ती, 30 मार्च लास्ट डेट, जानें आयु-पात्रता

इसमें अच्छी बात ये है कि समय पर भुगतान करने पर किसानों को आगे चलकर 4% ब्याज दर पर 3 लाख रुपये का ऋण मिलेगा। वही बैंकों को कृषि/कृषि ऋण के लिए आवेदन जमा करने के 15 दिनों के भीतर KCC जारी करने को कहा गया है। किसान क्रेडिट कार्ड के जरिए लोन लेने वाले किसानों को आधार जैसे कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट्स जमा करने होते है। किसान चाहें तो घर बैठे मोबाइल फोन से भी किसान क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं।

ऐसे करें अप्लाई

  • सबसे पहले किसानों को https://eseva.csccloud.in/KCC/Default.aspx इस लिंक पर क्लिक करके कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय की वेबसाइट पर जाना होगा।
  • इसके बाद आपको “Apply New KCC” पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपको CSC का ID और पासवर्ड पूछा जाएगा। सही ID और पासवर्ड डालने के बाद “Apply New KCC” पर क्लिक कर सकते हैं।
  • इसके बाद आपको अपना आधार नंबर भरना होगा। लेकिन इस दौरान यह जरूर ध्यान रखें कि जिस किसान का नाम किसान सम्मान निधि योजना से जुड़ा है सिर्फ उसका ही आधार नंबर यहां मान्य होगा।
  • सही आधार नंबर डालने के बाद PM Kisan Financial Detail का फॉर्म खुलेगा।
  • इसके बाद आपको “Issue of fresh KCC” पर क्लिक करना होगा।
  • अब बारी Loan Amount और Beneficiary Mobile Number भरने की है। साथ ही आपको अपने गांव का नाम और खसरा नंबर भरना होगा।
  • पूरी जानकारी भरने के बाद आप “Submit Details” पर क्लिक करेंगे। इसके बाद एक नया पेज खुलेगा जिसमें आपको पेमेंट करना होगा। इसको CSC ID के बैलेंस से Submit करना होगा। इस तरह आपका किसान क्रेडिट कार्ड बनकर तैयार हो जाएगा।

About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)

Other Latest News