PM Modi in MP : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 दिसंबर को भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जन्म जयंती पर मध्य प्रदेश को एक सौगात देंगे और अटल जी का सपना पूरा करेंगे, इस दिन वे खजुराहो में “केन-बेतवा लिंक परियोजना” के लिए भूमि पूजन करेंगे।
मध्य प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष वीडी शर्मा ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने नदी से नदी जोड़ी अभियान का सपना देखा था, वे कहते थे कि यदि ऐसा हो गया तो पूरे देश में हरियाली रहेगी, पानी की कमी नहीं होगी हर क्षेत्र समृद्धशाली होगा।
अटल जी के लिए ये सबसे बड़ी श्रद्धांजलि
वीडी शर्मा ने कहा तब के बुंदेलखंड की गरीबी देखकर अटल जी बहुत चिंतित रहते थे इसलिए वे यहाँ से “केन-बेतवा लिंक परियोजना” की शुरुआत खुद करना चाहते थे लेकिन अब उनके इस सपने को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अटल जी की 100वीं जयंती पर पूरा करने जा रहे हैं इससे बड़ी श्रद्धांजलि अटल जी के लिए और कोई नहीं हो सकती।
केन-बेतवा लिंक परियोजना से MP के 10, UP के 4 जिलों को लाभ
उन्होंने बताया, “केन-बेतवा लिंक परियोजना” 44 हजार 605 करोड़ रुपये की है जो 90 हजार करोड़ रुपये तक पहुंचेगी क्योंकि इसमें और सहायक प्रोजेक्ट जुड़ेंगे, इस परियोजना से मध्य प्रदेश के 10 जिले और उत्तर प्रदेश के 4 जिलों को लाभ होगा। 10.5 लाख हेक्टेयर में सिंचाई होगी और बुलेंदखंड के 62 लाख लोगों को पानी की सुविधा मिलेगी।
अटल जी के सपने को पूरा करने का काम पीएम मोदी कर रहे
खजुराहो सांसद वीडी शर्मा ने कहा कि ये वो बुंदेलखंड है जिसे लोग सुखा बुंदेलखंड कहते थे, जिसे गरीबों का बुंदेलखंड कहते थे जिसे लोग पलायन के लिए जानते थे जिसकी गरीबी पर राहुल गांधी विलाप करने आते थे, लेकिन अटल जी के सपने को पूरा करने का काम पीएम मोदी कर रहे है।
अब बुंदेलखंड हरा भरा समृद्धशाली होगा
वीडी शर्मा ने कहा अब ये बुंदेलखंड सूखा नहीं हरा भरा होगा, समृद्ध शाली होगा, यहाँ से कोई पलायन नहीं करेगा यहाँ अब उद्योग भी आएंगे। उन्होंने “केन-बेतवा लिंक परियोजना” के लिए आ रहे व्यवधान दूर करने के लिए सीएम डॉ मोहन यादव को भी धन्यवाद दिया।
प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी आगामी 25 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की 100वीं जयंती पर खजुराहो में केन-बेतवा लिंक परियोजना का भूमि पूजन करेंगे।
इस परियोजना के माध्यम से मध्य प्रदेश के 10 तथा उत्तर प्रदेश के चार जिले लाभान्वित होंगे।… pic.twitter.com/xGuXKZDwrC
— BJP Madhya Pradesh (@BJP4MP) December 21, 2024
कांग्रेस की सरकार में मध्यप्रदेश में सिर्फ 7 लाख हेक्टेयर कृषि भूमि की सिंचाई होती थी और आज भाजपा सरकार में 50 लाख हेक्टेयर तक सिंचाई हो रही है।
पीएम श्री @narendramodi जी के नेतृत्व में भाजपा की डबल इंजन सरकार में हमारे महापुरुषों की परिकल्पना पूरी हो रही है। #KhajurahoLoksabha pic.twitter.com/bWQC23Yqx1
— VD Sharma (@vdsharmabjp) December 21, 2024