31 मई को महिला सशक्तिकरण सम्मेलन में शामिल होंगे PM Modi, करोड़ों के विकास कार्यों का भूमिपूजन, एयरपोर्ट की सौगात, इंदौर मेट्रो की होगी शुरुआत

इंदौर में कुल 31.32 किलोमीटर लम्बाई का मेट्रो प्रोजेक्ट है। प्रोजेक्ट में 22.62 किलोमीटर एलेवेटेड एवं 8.7 किलोमीटर भूमिगत मेट्रो है। मेट्रो की येलो लाइन पर 28 स्टेशन होंगे, जो शहरी यात्रा को आसान, तेज और पर्यावरण के अनुकूल बनायेंगे।

लोकमाता देवी अहिल्या बाई की 300 वी जयंती पर 31 मई शनिवार को भोपाल में आयोजित होने वाले महिला सशक्तिकरण सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शामिल होंगे। जम्बूरी मैदान में आयोजित महा सम्मेलन में प्रधानमंत्री मोदी इंदौर मेट्रो तथा सतना एवं दतिया एयरपोर्ट का वर्चुअल लोकार्पण करेंगे। इसके अलावा क्षिप्रा नदी पर 778 करोड़ रुपये के घाट निर्माण कार्यों का वर्चुअल भूमिपूजन करेंगे। प्रधानमंत्री  483 करोड़ रुपए लागत के 1271 नवीन अटल ग्राम सेवा सदन (पंचायत भवन) की पहली किश्त का अंतरण भी करेंगे।

निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक महिला सशक्तिकरण सम्मेलन में प्रधानमंत्री मोदी लोकमाता देवी अहिल्या बाई को समर्पित डाक टिकट और सिक्का जारी करेंगे वहीं आदिवासी, लोक और पारंपरिक कलाओं के क्षेत्र में एक महिला कलाकार को राष्ट्रीय देवी अहिल्याबाई पुरस्कार से सम्मानित करेंगे। इस  दौरान प्रधानमंत्री संस्कृति विभाग ‌द्वारा आयोजित लोकमाता देवी अहिल्याबाई के सुशासन, महिला सशक्तिकरण और संस्कृति पर आधारित प्रदर्शनी का भी अवलोकन करेंगे।

लोकमाता देवी अहिल्याबाई होलकर की 300 वी जयंती

मध्यप्रदेश सरकार ‌लोकमाता देवी अहिल्याबाई होलकर की 300वीं जन्म जयंती के उपलक्ष में कार्यक्रमों की श्रंखला चलरही है जिसका समापन राज्य स्तरीय महिला महासम्मेलन के साथ होगा जिसका आयोजन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मुख्य आतिथ्य में 31 मई 2025 को भोपाल में किया जा रहा है।

  • अहिल्याबाई होलकर को महिला नेतृत्व, न्यायप्रियता और प्रशासनिक दक्षता का प्रतीक माना जाता है।
  • अहिल्याबाई होलकर के सुशासन के मंत्र को अपनाते हुए प्रदेश सरकार की कई योजनाएं लाड़ली बहना योजना, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना आदि संचालित की जा रही है।
  • अहिल्याबाई होल्कर ने अपने शासनकाल में शिक्षा, धर्म, न्याय और महिला हितों को प्राथमिकता दी। प्रदेश की योजनाओं में भी इन्हीं मूल्यों को आधार बनाया गया है।
  • अहिल्याबाई होलकर ने काशी, गया, द्वारका जी, सोमनाथ, रामेश्वरम जैसे धार्मिक स्थलों पर मंदिर निर्माण कर धार्मिक एकता और सांस्कृतिक संरक्षण का कार्य किया।
  • अहिल्याबाई ने अपने शासन में जाति, वर्ग और लिंग के भेदभाव को समाप्त करने की दिशा में काम किया।

300 रुपए का स्मारक सिक्का होगा जारी

  • महिला सम्मेलन मे पीएम मोदी अहिल्याबाई की 300वीं जयंती पर उनकी स्मृति में  देश का पहला 300 रुपये का स्मारक सिक्का जारी करेंगे।
  • सिक्के के सम्बन्ध में शुक्रवार को वित्त मंत्रालय ने गजट नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है।
  • 35 ग्राम वजनी सिक्के में चांदी की मात्रा 50% होगी।
  • सिक्के में एक तरफ अहिल्या बाई का फोटो होगा। दूसरी तरफ अशोक स्तम्भ के नीचे रुपए के प्रतीक चिह्न के साथ मूल्यवर्ग 300 लिखा होगा अशोक स्तम्भ के दाएं-बाएं हिंदी तथा अंग्रेजी में भारत लिखा होगा।
  • ऊपरी तरफ हिन्दी तथा निचली परिधि पर अंग्रेजी में अहिल्या बाई होलकर की 300वीं जयंती लिखा होगा। बाएं और दाएं तरफ 1725-2025 लिखा होगा।
  • प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी लोकमाता देवी अहिल्याबाई की 300वीं जंयती पर विशेष डाक टिकिट जारी करेंगे।

भूमि पूजन और लोकार्पण

  • प्रधानमंत्री मोदी उज्जैन में आगामी सिंहस्थ महापर्व 2028 के लिए निर्माण कार्यों का भोपाल से वर्चुअली भूमिपूजन करेंगे।
  • प्रधानमंत्री ‌द्वारा 778.91 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले घाट निर्माण कार्य का भूमि-पूजन किया जाएगा। यह निर्माण शनि मंदिर से लेकर नागदा बायपास तक 29 किलोमीटर लंबाई में होगा।
  • 83.39 करोड़ रुपये की लागत से बैराज, स्टॉप डेम और वेंटेड कॉज-वे का भी भूमि-पूजन किया जाएगा, जो क्षिप्रा और कान्ह नदियों के जल प्रवाह को बनाए रखने में सहायक होंगे।
  • नगर निगम द्वारा 1.39 करोड़ रुपये की लागत से कालियादेह स्टॉप डेम का मरम्मत कार्य भी शुरू किया जाएगा
  • ये जल संरचनाएं नदियों के जल स्तर को स्थिर रखकर श्रद्धालुओं और साधु-संतों के सुरक्षित स्नान के लिए बनाई जा रही हैं।

दतिया और सतना एयरपोर्ट 

  • प्रधानमंत्री मोदी नवनिर्मित दतिया और सतना एयरपोर्ट का भोपाल से वर्चुअली लोकार्पण करेंगे।
  • 60 करोड़ रुपये की लागत से बना दतिया एयरपोर्ट 124 एकड़ में फैला है, जिसमें 1.81 किमी लंबा रनवे, दो चेक-इन काउंटर और 50 कारों की पार्किंग की सुविधा है।
  • फ्लाई बिग एयरलाइन की 19 सीटर फ्लाइट्स हफ्ते में चार दिन संचालित होगी।
  • 37 करोड़ की लागत से सतना की पुरानी हवाई पट्टी का पुनर्निर्माण कर आधुनिक एयरपोर्ट बनाया गया।
  • 31 अक्टूबर 2024 को एयरपोर्ट का निर्माण कार्य रिकॉर्ड समय में पूर्ण हुआ। 20 दिसंबर 2024 को डीजीसीए ने एयरपोर्ट को संचालन के लिए लाइसेंस जारी किया।
  • 1200 मीटर रनवे तैयार किया गया है, जिसमें 19 सीटर विमान आसानी से उतर सकेंगे।
  • एक समय में दो विमानों की पार्किंग की सुविधा उपलब्ध है।
  • एयरपोर्ट पर 750 वर्गमीटर क्षेत्र में हवाई टर्मिनल बिल्डिंग, एटीसी टावर, वीआईपी लाउज, विशेष जरूरतमंदों के लिए सुविधाएं, और सुरक्षा के सभी इंतजाम पूरे किए गए हैं।

इंदौर मेट्रो सेवा का शुभारंभ 

प्रधानमंत्री मोदी भोपाल से वर्चुअली इंदौर मेट्रो के सुपर प्रायोरिटी कॉरिडोर पर यात्री सेवा का शुभारंभ करेंगे। यह लगभग 6 किलोमीटर का हिस्सा येलो लाइन का सुपर प्रायोरिटी कॉरिडोर है। इसमें पाँच स्टेशन गांधीनगर स्टेशन, सुपर कॉरिडोर 6 स्टेशन, सुपर कॉरिडोर 5 स्टेशन, सुपर कॉरिडोर 4 स्टेशन और सुपर कॉरिडोर 3 स्टेशन शामिल हैं। यह कॉरिडोर ट्रैफिक और प्रदूषण कम करेगा, साथ ही यात्रियों को आरामदायक सफर प्रदान करेगा। सुपर प्रायोरिटी कॉरिडोर न केवल तकनीकी दृष्टि से महत्वपूर्ण है, बल्कि इंदौर की आधुनिकता की ओर बढ़ती दिशा का प्रतीक भी है।

पंचायतों को मिलेंगे स्थायी भवन

  • प्रधानमंत्री मोदी 483 करोड़ रुपये की लागत से 1271 नये अटल ग्राम सुशासन भवनों के लिये पहली किश्त का अंतरण करेंगे।
  • अटल ग्राम सुशासन भवनों के निर्माण से ग्राम पंचायतों को स्थाई भवन की सुविधा मिलेगी।
  • ग्राम पंचायतों को प्रशासनिक कार्य करने, बैठकों के आयोजन एवं रिकार्ड प्रबंधन में सहायता मिलेगी।

About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ....पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....

Other Latest News