पुलिस को भी अब ‘वीकली ऑफ’, वरिष्ठ आईपीएस ने लड़ी लम्बी लड़ाई

Police-also-have-now-Weekly-off--a-long-battle-of-senior-IPS-for-weekly-off

भोपाल|  सीएम पद की शपथ लेने के बाद कमलनाथ लगातार बड़े फैसले कर रहे हैं| चुनाव से पहले अपने वचन पत्र में कांग्रेस ने जो वादे किये थे, अब कमलनाथ उन्हें पूरा करने में जुट गए हैं| पहले ही दिन कर्जमाफी की फाइल पर हस्ताक्षर करने के बाद अब सीएम ने पुलिस विभाग को तोहफा दिया है| सीएम ने पीएचक्यू में अधिकारियों से बैठक कर पुलिस बल के लिये साप्ताहिक अवकाश की व्यवस्था करने के निर्देश दिये। मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा है कि पुलिस बल में साप्ताहिक अवकाश की व्यवस्था की जाये। किसी भी प्रकार की आपराधिक और गैर कानूनी गतिविधियों के प्रति जीरो टालरेंस रखें।  लम्बे समय से पुलिस विभाग में साप्ताहिक अवकास की मांग की जा रही थी, जल्द ही यह व्यवस्था लागू होगी|  

जन-जन की सुरक्षा करने वाली और लोगों की परेशानी सुलझाने वाली पुलिस की भी अपनी परेशानी है, दिन रात ड्यूटी पर मौजूद रहने वाले पुलिस कर्मियों को एक छुट्टी मिलना भी मुश्किल होता यही पीड़ा पुलिस के हर परिवार को रहती है कि ख़ास मौके पर भी उनके परिवार के मुखिया उनके बीच नहीं होते| सरकारें बदलती रही, व्यवस्थाएं बदलती रही लेकिन पुलिस की यह पीड़ा दूर न हो सकी|  लम्बे समय से पुलिस परिवार इन सुविधाओं की मांग कर रहे हैं| वहीं कई वरिष्ठ अधिकारियों ने भी पुलिस की पीड़ा को सामने रखा है| इन्ही में से एक हैं प्रदेश के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी और एडीजी प्लानिंग पवन जैन, जिन्होंने पुलिस की इस पीड़ा के लिए लम्बी लड़ाई लड़ी है, साल भर पहले 10 दिसम्बर को ही विश्व मानवाधिकार दिवस पर उन्होंने ख़ास बातचीत में कहा था कि पूरी दुनिया में पुलिस को इंसान समझा जाता है लेकिन देश में पुलिस को इंसान नहीं समझा जाता है|  पुलिस के भी मानव अधिकार होते है, यह समझा जाना चाहिए| पुलिस की इस पीड़ा को नई सरकार ने समझा है और आखिरकार पुलिस को अब वीकली ऑफ मिलने वाले हैं, इससे फैसले से पुलिस वरिवारों में खुशी का माहौल है|  इसके पीछे वरिष्ठ आईपीएस पवन जैन की बड़ी भूमिका रही है और वे समय समय पर पुलिस की इस मांग को उठाते रहे हैं| 


About Author
Avatar

Mp Breaking News