भोपाल शहर में अवैध हथियारों की तस्करी करने वाले आरोपियों को क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है, पुलिस ने एक आरोपी से एक देशी पिस्टल और एक जिंदा राउंड बरामद किया है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। पकड़े गए आरोपी अंकित कहार और अमन दहिया हाल ही में पकड़े गए MD ड्रग्स आरोपियों से जुड़े थे। पुलिस को सबूत मिले है कि आरोपी अमन दहिया नोएडा,दिल्ली से बडी मात्रा मे ड्रग्स की सप्लाई करता था।

ऐसे पकड़े गए आरोपी
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि अंकित कहार रेल्वे ओवर ब्रिज के पास,रेहटी रोड़,औबेदुल्लागंज पर खड़ा है सूचना की तस्दीक में मुखबिर द्वारा बताये स्थान पर पुलिस स्टॉफ के साथ पहुंची, जहां मुखबिर द्वारा बताये हुलिया का एक व्यक्ति मिला जिसका नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम अंकित कहार पिता रामस्वरूप कहार उम्र 33 वर्ष नि.म.न.106,अर्जुन नगर पुल के नीचे,रेहटी रोड़, औबेदुल्लागंज,जिला रायसेन का होना बताया जिससे अपराध के संबध में पूछताछ करने पर अंकित ने अपना जुर्म स्वीकार किया।

अंशुल से खरीदी पिस्टल
पूछताछ में आरोपी अंकित ने बताया कि करीबन 03 माह पहले मैंने अंशुल उर्फ भूरी से एक पिस्टल खरीदने की बात कही थी तो अंशुल ने कहा कि पिस्टल मिल जायेगी लेकिन 25000 रुपये लगेंगे तो मैंने कहा आप मुझे पिस्टल दे दो मैं आपको पैसे तुरंत नगद दे दूंगा दूसरे दिन अंसुल सिंह ने अमन दाहिया जिसे मैं पहले से जानता हूं के हाथ मुझे पिस्टल व एक जिंदा कारतूस मेरी होटल अब्दुल्ला गंज में लाकर दे दिया मैंने पिस्टल लेकर अमन दाहिया को 25000 रुपये नगद दे दिये। आरोपी बार बार पिस्टल रखने का स्थान गलत बता कर गुमराह कर रहा था जिसे सख्ती से पूछताछ करने पर अंकित ने बताया कि मैंने पिस्टल व एक जिंदा कारतूस भोपाल की मेरी दुकान के बगल में एक खंडहर मकान की छत पर पन्नी के अंदर रख छिपाकर रख दी है, आरोपी अंकित के बताये अनुसार स्थान भारत टॉकीज चौराहा के पास उसकी गुलाब जामुन की दुकान के पास एक खंडहर मकान की छत के ऊपर से अंकित द्वारा पन्नी में रखी एक लोहे की देशी पिस्टल व लोअर के जेब से 01 नग जिंदा कारतूस मिला। पुलिस अब पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ कर रही है।





