भोपाल में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, कई बदमाश जिलाबदर

इन बदमाशों के खिलाफ शहर के अलग अलग थानों में चोरी, छेड़छाड़, तोड़फोड, लोगों को गंदी-गंदी गालियां देकर मारपीट कर जान से मारने की धमकी देना, जुआ/सट्टा खेलने एवं खिलाने, तेजी एवं लापरवाही से वाहन चलाने, अवैध हथियार रखने, बलवा, आर्म्स, बलात्कार जुआ-सट्टा, हत्या जैसे विभिन्न मामले दर्ज हैं।

भोपाल में अपराधों की रोकथाम एवं आगामी त्योहारों के दौरान शांति व सुरक्षा व्यवस्था के चलते पुलिस कमिश्नर ने 10 आदतन अपराधियों के खिलाफ जिला बदर आदेश पारित किया है।

इन बदमाशों के खिलाफ चल रहे थे मामलें 

अपराधों की रोकथाम तथा आगामी त्यौहारों के दौरान शहर में शांति व सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर न्यायालय पुलिस आयुक्त द्वारा शहर के आदतन अपराधियों, गुंडे, बदमाशों के विरुद्ध 01 जुलाई 2025 को 10 बदमाशों के खिलाफ जिला बदर  के आदेश पारित किए हैं, जिनके खिलाफ शहर के विभिन्न स्थानों में चोरी, छेड़छाड़, तोड़फोड, लोगों को गंदी-गंदी गालियां देकर मारपीट कर जान से मारने की धमकी देना, जुआ/सट्टा खेलने एवं खिलाने, तेजी एवं लापरवाही से वाहन चलाने, अवैध हथियार रखने, बलवा, आर्म्स, बलात्कार जुआ-सट्टा, हत्या जैसे विभिन्न मामले दर्ज हैं।

इन बदमाशों का हुआ जिला बदर

1- अनावेदक विशाल मेहरा उर्फ विशाल मंडी पिता पप्पू मेहरा उम्र 25 साल निवासी- म.नं. 02 कनक शादी हाॅल के पीछे रतन कालाेनी थाना निशातपुरा, भोपालl

2-अनावेदक सोनू पंथी पिता प्रेम किशोर पंथी उर्फ मुन्ना पंथी उम्र 27 साल निवासी- म.नं. 01 गली नं. 10 जे.पी.नगर थाना गौतम नगर, भोपालl

3-अनावेदक रोहित कबीर पंथी उर्फ बाॅली उर्फ रितिक पंथी पिता मोहन कबीर पंथी उम्र 25 साल निवासी- म.नं. 60/15 के पास झुग्गी सुनहरी बाग साउथटी.टी.नगर, थाना टी.टी.नगर भोपालl

4-अनावेदक रजी उर्फ आसू उर्फ सलमान पिता मोहम्मद नफीस उम्र 25 साल निवासी- फ्लेट नं. एस-9, बी-81 साहिब अपार्ट मेन्ट हाउसिंग बाेर्ड कालोनी थाना कोहेफिजा, भोपाल l

5-अनावेदक पारस मीणा पिता
स्व. नंदू मीणा उम्र 30 साल निवासी- म.नं. 106 ग्राम शाहपुरा, थाना शाहपुरा, भोपालl

6-अनावेदक नासिर उर्फ हन्नू पिता हनीफ उर्फ हन्नू उम्र 30 साल निवासी- म.न ं. 09 फिल्टर पम्प के पास बरखेड़ी, थाना जहाॅगीराबाद, भोपालl

7-अनावेदक भूपेन्द्र उर्फ गाेलू
धाेसले पिता मदनलाल उम्र 28 साल निवासी झुग्गी नं. 15 बी सेक्टर पचास क्वार्टर थाना पिपलानी भाेपालl

8-अनावेदक अरमान खां पिता अनवर खां उम्र 22 साल निवासी- म.नं. 113 गली नं. 02 लवकुष स्कूल के पास फूटा मकबरा छोला रोड, थाना हनुमानगंज, भोपालl

9-अनावेदक अमित बैरागी पिता नंदकिशोर बैरागी उम्र 25 साल निवासी- शिवाजी नगर, थाना एम.पी.नगर,भोपालl

10-अनावेदक अकरम उर्फ शहजादे पिता अनीस पठान उम्र 32 साल निवासी- म.नं. 10 गली नं. 02 सब्जी मंडी, थाना मंगलवारा, भोपालl


About Author

Sushma Bhardwaj

Other Latest News