BHOPAL NEWS : पुलिस ने ऑन लाईन क्रिकेट सट्टा खिलाने वाले पिता-पुत्र को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से ऑन लाईन क्रिकेट सट्टा में प्रयुक्त सामग्री लगभग 03 लाख रूपये की बरामद करने में सफलता प्राप्त की हैं।
मुखबिर से मिली सूचना
पुलिस को चैंपियन्स ट्राफी फाईनल में भारत और न्यूजीलैण्ड मैच के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि एच.आई.जी.-27 जे-सेक्टर अयोध्यानगर भोपाल में ऑन लाईन क्रिकेट सट्टा खिलवाया जा रहा हैं। सूचना पर पुलिस अधिकारियों के निर्देश पर पुलिस टीम द्वारा मौके पर रेड की गयी, जिसमें पिता-पुत्र कमरे में लेपटॉप और स्क्रीन लगाकर 05 मोबाइल की मदद से ऑन लाईन क्रिकेट सट्टा खिलवाते मिले।
पुलिस ने की जब्ती
पुलिस ने मौके से ऑन लाईन सट्टा में प्रयुक्त एक पर्सनल कम्प्यूटर डेक्सटॉप डेल कंपनी का, 05 मोबाईल फोन तथा एक एल.ई.डी. टी.व्ही. मौके से जब्त की गयी, पुलिस ने आरोपी कमल गंगवानी व प्रतीक गंगवानी को गिरफ्तार किया है। पुलिस पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ की है।