BHOPAL POLICE MARCH : विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण रुप से संपन्न कराने एवं आगामी त्यौहारों के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर पुलिस आयुक्त हरिनारायणाचारी मिश्र, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त अवधेश गोस्वामी के दिशा निर्देशन में पुलिस उपायुक्त रियाज़ इकबाल जोन-03 के मार्गदर्शन में तथा अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जोन-3 शालिनी दीक्षित के नेतृत्व में थाना हनुमान गंज, टीला एवं गौतम नगर के थाना प्रभारी तथा स्टॉफ समेत लगभग 50 पुलिसकर्मी द्वारा 6 किलोमीटर दायरे में पैदल मार्च किया गया।
पैदल मार्च
पैदल मार्च का नेतृत्व एडिशनल DCP शालिनी दीक्षित एवं सहायक पुलिस आयुक्त राकेश बघेल द्वारा किया गया, पैदल मार्च DIG बंगला चौराहा से प्रारम्भ किया जाकर, गौतम नगर थाने के सामने से होते हुए PGBT रोड, गौतम नगर कॉलोनी, नारियल खेड़ा चौराहा, पीतल चौराहा से भगत सिंह चौराहा, गणेश नगर रोड, प्रेम नगर कॉलोनी से नगर निगम कॉलोनी, टावर वाली गली, श्री नगर कॉलोनी, रेशम केंद्र रोड होते हुए आरिफ नगर, JP नगर, गणेश मंदिर, छोला रोड, विशाल शादी हाल से मरघट रोड, करीम बक्स कॉलोनी, JP नगर, चौकसे नगर होते हुए वापस DIG बंगला पर समाप्त हुआ।
6 किलोमीटर के दायरे में मार्च
पैदल मार्च थाना हनुमान गंज, टीला एवं गौतम नगर के थाना प्रभारी तथा स्टॉफ समेत लगभग 50 पुलिसकर्मी द्वारा 6 किलोमीटर दायरे में किया गया, जिसमें 7 फोर व्हीलर एवं 50 टू व्हीलर वाहन भी शामिल रहे।