मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में भी मोहर्रम को लेकर पुलिस और प्रशासन मुस्तैद हो गया है। मोहर्रम के दौरान शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर गुरुवार को पुलिस कंट्रोल रूम में शांति समिति व गणमान्य नागरिको की बैठक आयोजित की गई।
तमाम व्यवस्थाओं को लेकर बैठक
आगामी त्यौहार मोहर्रम के अवसर पर ताजिया जुलूस के दौरान मार्ग व्यवस्था, बिजली व्यवस्था एवं सुरक्षा व्यवस्था इत्यादि आवश्यक बिंदुओं को लेकर पुलिस उपायुक्त जोन-3 रियाज़ इक़बाल द्वारा शांति समिति व गणमान्य नागरिको की पुराने पुलिस कंट्रोल रूम में बैठक आयोजित की गई, जिसमें अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त शालिनी दीक्षित एवं नगर निगम, एमपीईबी, प्रशासनिक अधिकारी, शांति समिति के सदस्य व गणमान्य नागरिक समेत लगभग 100 लोग मौजूद रहे।

दिए गए दिशा-निर्देश
इस बैठक को पुलिस उपायुक्त रियाज इक़बाल द्वारा संबोधित किया गया एवं मोहर्रम त्यौहार की तैयारी एवं मार्ग व्यवस्था, बिजली व्यवस्था इत्यादि बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा की गई एवं गणमान्य नागरिको के सुझाव तथा समस्या सुनी गई तथा सुझाव व समस्याओं के त्वरित निराकरण हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए, साथ ही त्यौहार सौहार्दपूर्ण रुप से मनाने तथा पुलिस व प्रशासन की मदद करने हेतु आग्रह किया गया।