Sun, Dec 28, 2025

होली और ईद को लेकर पुलिस मुस्तैद, निकाला फ्लैग मार्च, संवेदनशील इलाकों में फोर्स तैनात

Written by:Sushma Bhardwaj
Published:
आगामी त्यौहार होलिका दहन, धूलहेंडी, रंगपंचमी, रमजान, ई- उल- फितर, चैत्र नवरात्र इत्यादि त्यौहारों को दृष्टिगत रखते हुए आज लाल परेड मैदान से पैदल वाहनों से फ्लैग मार्च निकाला गया, जिसमें लगभग 300 जवान तथा 40 चार पहिया वाहन शामिल रहे, जो लगभग 40 किलोमीटर के दायरे में संवेदनशील इलाक़ों तथा प्रमुख स्थानो, बाजारो में निकाला गया।
होली और ईद को लेकर पुलिस मुस्तैद, निकाला फ्लैग मार्च, संवेदनशील इलाकों में फोर्स तैनात

BHOPAL NEWS : त्यौहार होली एवं ईद के दौरान शहर में शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर संवेदनशील इलाक़ों एवं प्रमुख क्षेत्रों में पुलिस ने वाहनों से फ्लैग मार्च निकाला, फ्लैग मार्च लगभग 35 किलोमीटर के दायरे में निकाला गया, जिसमें 40 चार पहिया वाहनो में वरिष्ठ अधिकारीगण एवं पुलिसकर्मी समेत लगभग 300 जवान शामिल हुए।

 पुलिस मुस्तैद 

आगामी त्यौहार होलिका दहन, धूलहेंडी, रंगपंचमी, रमजान, ई- उल- फितर, चैत्र नवरात्र इत्यादि त्यौहारों को दृष्टिगत रखते हुए आज लाल परेड मैदान से पैदल वाहनों से फ्लैग मार्च निकाला गया, जिसमें लगभग 300 जवान तथा 40 चार पहिया वाहन शामिल रहे, जो लगभग 40 किलोमीटर के दायरे में संवेदनशील इलाक़ों तथा प्रमुख स्थानो, बाजारो में निकाला गया।

पुलिस अधिकारी रहे मौजूद 

फ्लैग मार्च का शुभारंभ पुलिस आयुक्त हरिनारायणाचारी मिश्र के नेतृत्व में अतिरिक्त पुलिस आयुक्त अवधेश गोस्वामी, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त पंकज श्रीवास्तव पुलिस उपायुक्त रियाज इक़बाल, पुलिस उपायुक्त श्री जितेंद्र सिंह पवार, पुलिस उपायुक्त संजय सिंह, पुलिस उपायुक्त संजय अग्रवाल एवं अन्य अधिकारियों एवं जवानों के साथ आज दोपहर लगभग 04:00 बजे लाल परेड ग्राउंड से किया गया l

इन रास्तों से गुजरा काफिला 

फ्लैग मार्च लाल परेड मैदान से प्रारंभ होकर लिली टॉकीज़ तिराहा, जिंसी तिराहा, बोगदा पुल होते हुए प्रभात चौराहा से अशोक गार्डन, 80 फीट रोड होते हुए भारत टाकीज ओवर ब्रिज होते हुए संगम टॉकीज तिराहा, काली मंदिर, चार बत्ती चौराहा, रेत घाट, रॉयल मार्केट तिराहा लालघाटी चौराहा होते हुए वापस रेत घाट, पाॅलीटेक्निक चौराहा, राजभवन तिराहे होते हुए वापस लाल परेड ग्राउंड पर समाप्त हुआ।

गुंडों, बदमाशों तथा असामाजिक तत्वों में भय का माहौल उत्पन्न करना

इस फ्लैग मार्च में RAF, QRF, SAF एवं थाना प्रभारी, थानों का बल, रक्षित केंद्र, यातायात का बल समेत लगभग 300 अधिकारी/कर्मचारी सम्मिलित रहे। फ्लैग मार्च में रुद्र, वज्र, थाना मोबाइल, जिप्सी, बस समेत लगभग 40 वाहन भी शामिल रहे। फ्लैग मार्च का मुख्य उद्देश्य आगामी त्यौहार होलिका दहन, धूलहेंडी, रंगपंचमी, रमजान, ई- उल- फितर, चैत्र नवरात्र इत्यादि त्यौहारों के दौरान शहर में शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखना तथा गुंडों, बदमाशों तथा असामाजिक तत्वों में भय का माहौल उत्पन्न करना था, ताकि आमजन सुरक्षित महसूस करते हुए हर्षोल्लास के साथ त्यौहार का आनंद ले सके।