MP Breaking News

Welcome

Sun, Dec 7, 2025

पुलिस ने पकड़ी करीबन 25 लाख कीमत की अवैध विस्फोटक सामग्री, प्रदेश के अलग-अलग शहरों में की कार्रवाई

Written by:Sushma Bhardwaj
पुलिस बल ने बिना लाइसेंस विस्फोटक पदार्थों के निर्माण, भंडारण, परिवहन और बिक्री पर सतर्क निगरानी रखी।
पुलिस ने पकड़ी करीबन 25 लाख कीमत की अवैध विस्फोटक सामग्री, प्रदेश के अलग-अलग शहरों में की कार्रवाई

mp Police seized illegal explosives worth approximately Rs 25 lakh

मध्यप्रदेश पुलिस ने दीपावली और अन्य प्रमुख पर्वों के अवसर पर नागरिक सुरक्षा और सार्वजनिक शांति सुनिश्चित करने के लिए प्रदेशभर में अवैध विस्फोटक सामग्री के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई की है।  इस कार्रवाई के दौरान अब तक प्रदेश के विभिन्न जिलों में कुल ₹24 लाख 36 हजार 200 रुपये मूल्य की अवैध विस्फोटक सामग्री जब्त की जा चुकी है।

प्रदेश के कई जिलों में कार्रवाई 

मुरैना में ₹6 लाख 8 हजार, दमोह जिले में ₹5 लाख, सागर में ₹4 लाख, छतरपुर में ₹2 लाख, अशोकनगर में ₹1 लाख 80 हजार तथा खरगोन में ₹1 लाख 30 हजार मूल्य की अवैध पटाखा सामग्री जब्त की गई है। सभी जिलों में पुलिस बल द्वारा यह अभियान निरंतर जारी है और आगामी दिनों में इसे और तेज गति देने के निर्देश दिए गए हैं। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने निर्देश दिए हैं कि त्योहारी माहौल में सुरक्षा व्यवस्था में किसी भी प्रकार की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उनके निर्देशानुसार, पुलिस महानिदेशक श्री कैलाश मकवाणा ने सभी जिलों के पुलिस अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं कि त्योहारी सीजन में सुरक्षा व्यवस्था को मिशन मोड में संचालित किया जाए तथा अवैध विस्फोटक सामग्री के भंडारण या बिक्री करने वालों के विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई की जाए।

सीएम के कड़े निर्देश 

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने निर्देशित किया कि त्योहारी माहौल में सुरक्षा व्यवस्था में किसी प्रकार की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। पुलिस महानिदेशक श्री कैलाश मकवाणा ने सभी जिलों के पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया है कि इस अभियान को मिशन मोड में संचालित करें तथा अवैध विस्फोटक भंडारण या बिक्री करने वालों के विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई सुनिश्चित करें।

नागरिकों से भी अपील

पुलिस विभाग द्वारा नागरिकों से भी अपील की गई है कि वे बिना लाइसेंस पटाखों की खरीद-फरोख्त या भंडारण से बचें, क्योंकि यह न केवल कानूनन अपराध है बल्कि जनसुरक्षा के लिए भी गंभीर जोखिम उत्पन्न करता है। यदि किसी भी क्षेत्र में अवैध पटाखों का निर्माण, विक्रय या भंडारण होता दिखे, तो उसकी सूचना तत्काल स्थानीय पुलिस या डायल-112 पर दें।