Sat, Dec 27, 2025

जूते से पीटते हुये ले गई पुलिस, सुबह मृत मिला आदिवासी, रायसेन एसपी को नोटिस जारी

Written by:Sushma Bhardwaj
Published:
जूते से पीटते हुये ले गई पुलिस, सुबह मृत मिला आदिवासी, रायसेन एसपी को नोटिस जारी

BHOPAL NEWS :  रायसेन जिले के सिलवानी थानाक्षेत्र के चैनपुर गांव में बीते मंगलवार को 28 वर्षीय श्रीराम आदिवासी की संदिग्ध हालत में मौत हो जाने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुुसार शिवमंदिर में कथा के दौरान अभद्रता पर सरपंच प्रतिनिधि ने उसकी शिकयत की थी, जिसके बाद पुलिस उसे जूतों से पीटते हुये चौकी ले गई थी। मृतक के परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने उसे बुरी तरह से पीटा और बाद में घर के बाहर कमरे में डाल गये। सुबह श्रीराम मृत अवस्था में मिला।

आयोग का नोटिस 

इस मामलें के सामने आने के बाद हड़कंप मच गया, हालांकि पुलिस ने खुद पर लगे आरोपों से इंकार कर दिया लेकिन परिजनों की माने तो पुलिस पिटाई के चलते ही श्रीराम ने दम तोड़ दिया, उसे अंदरूनी चोटे आई, पुलिस ने उसे चौकी में बेदम होने तक पीटा और फिर घर में लाकर पटक दिया। परिजनों का आरोप है की उन्हे भी पुलिस ने धमकाया। फिलहाल मामले के तूल पकड़ने के बाद पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में लिया है। मामले में संज्ञान लेकर मप्र मानव अधिकार आयोग ने एसपी, रायसेन से प्रकरण की जांच कराकर घटना के संबंध में प्रतिवेदन मांगा है।