पुलिस ने ली शपथ, मैं हूं “अभिमन्यु”

Avatar
Published on -

Bhopal-I am “Abhimanyu” campaign : महिला सुरक्षा शाखा पुलिस मुख्यालय के दिशा निर्देश पर मै हूं “अभिमन्यु” अभियान सम्पूर्ण मध्यप्रदेश में चलाया जा रहा है। इसी क्रम में भोपाल पुलिस कमिश्नरेट में “मैं हूं अभिमन्यु” अभियान के तहत पुलिस आयुक्त हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा आज दोपहर कमिश्नर कार्यालय में समस्त स्टॉफ को शपथ दिलाई गई।

शपथ ली 

जिसमें “मै हूं अभिमन्यु” अभियान के अंतर्गत प्रत्येक पुरुष महिलाओं के विरुद्ध हो रही विभिन्न नैतिक असमानता के साथ-साथ दहेज, रुढिवादिता, अश्लीलता, असंवेदनशीलता, ह्त्या, अशिक्षा व लिंग भेद जैसी अन्य सामाजिक बुराईयों के विरुद्ध कार्यवाही करने एवं इस बुराई का साथ न देने हेतु शपथ ली गई।


About Author
Avatar

Sushma Bhardwaj

Other Latest News