प्रतिबन्ध के बाद भी दुकान खोलकर धौंस जमाने वालों का पुलिस ने निकाला जुलूस

दमोह। लॉक डाउन का पालन न करते हुए जबरन दुकान खोलने वालों को पुलिस ने सबक सिखाया| दुकानें खोलकर पुलिस को धौंस दिखाने वाले दुकानदारों के खिलाफ कोतवाली पुलिस ने धारा 188 के तहत कार्रवाई की, साथ ही जुलूस की शक्ल में पैदल चलाकर कोतवाली थाना लाया गया।

दरअसल, प्रशासन ने आवश्यक सामग्री की खरीदारी के लिए दोपहर 12 से 3 बजे तक का समय निर्धारित कि या है। इस दौरान केवल राशन और सब्जी से जुड़ी आवश्यक सामग्री की खरीदारी की दुकानों को खोलने की अनुमति दी गई है। शनिवार दोपहर को पुलिस को सूचना मिली कि आवश्यक सामग्री खरीदने की छूट के दौरान कुछ लोग जूता, चप्पल की दुकान खोलकर बैठे हुए हैं। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को दुकानें बंद करने को कहा| लेकिन लोगों ने पुलिस की बात नहीं मानी| बाद में पांच युवकों को जुलूस की शक्ल में पैदल चलाकर कोतवाली थाना लाया गया।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News