पुलिस ने मूकबधिर बालक को हैदराबाद से किया दस्तयाब, एक साल पहले भोपाल से हुआ था गायब

Published on -
Ujjain News
Bhopal-Missing Child Found : भोपाल पुलिस ने करीबन एक साल पहले गुम हुए नाबालिग को हैदराबाद से खोज निकाला है, नाबालिग बोल सुन नहीं पाता है, परिजनों ने उसे खूब तलाशा लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला, लेकिन भोपाल पुलिस ने इस बच्चे को तलाशकर उसके परिजनों की खुशियां लौटा दी।
यह थी घटना
2 अगस्त 2022 को फरियादी शिवनगर निवासी करोंद थाना निशातपुरा  ने थाना में  रिपोर्ट की कि उसके नाबालिक बेटे को जिसकी उम्र 16 साल है और वह जो बोल नही सकता उसे कोई अज्ञात व्यक्ति बहला फुसला कर ले गया है, जिसकी रिपोर्ट पर थाना निशातपुरा मे अज्ञात आरोपी के खियालफ मामला दर्ज कर विवेचना मे लिया गया।
घरवालों को सौंपा 
 विवेचना मे प्रकरण की गंभीर को देखते हुये व्यपहर्ता बालक की तलाश पतासाज़ी हेतु वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन मे एक टीम गठित कर टीम बनाकर तलाश पतारसी हेतु भेजी गई, जो इंस्टाग्राम पर गुम हुए हुलिये के बालक का वीडियो प्राप्त होने पर तहकीकात करने पर वीडियो के आधार पर सूचक को साथ लेकर तेलंगाना व हैदराबाद मे हैदराबाद पुलिस के सहयोग से वीडियो के संबंध मे पतारसी करने पर बालक हैदराबाद स्टेशन के पास मिला जिसे सूचक ने अपने पुत्र के रूप मे पहचान किया। जिसे साथ लेकर वापस आये। घटना के संबंध मे पूछताछ में सामने आया की बालक के साथ किसी प्रकार का अपराध का घटित नही हुआ है,  बच्चे को दस्तयाब कर सकुशल माता पिता को सुपुर्द किया गया ।

About Author

Sushma Bhardwaj

Other Latest News