MP में गैस सिलेंडर पर भड़की सियासी आग, कमल नाथ बोले- शिवराज जी राखी पर लाड़ली बहनों से यह छल निंदनीय है

Atul Saxena
Published on -

MP News : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की 450/- रुपये में गैस सिलेंडर देने की घोषणा जमीन पर साकार हो पाती उससे पहले ही उससे निकली सियासी आग ने प्रदेश के राजनीतिक माहौल का तापमान बढ़ा दिया है, घोषणा के अगले ही दिन जब LPG सिलेंडर लोगों के घर पहुंचा तो एजेंसी वालों ने पूरी कीमत ली, खबर बाहर आते ही कांग्रेस ने भाजपा को घरना शुरू कर दिया, पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह पर निशाना साधते हुए कहा कि –  शिवराज जी, सत्ता सेवा के लिये होती है, आपके क्रियाकलापों से लग रहा है कि आप अपनी मेवे की थाली बचाने के लिये हाथ पैर पटक रहे हैं, लाड़ली बहनों से यह छल निंदनीय है।

चुनावी साल में शिवराज सरकार की घोषणाएं 

मप्र में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव प्रस्तावित हैं, सत्ता में काबिज शिवराज सरकार ने चुनावी साल में घोषणाओं की झड़ी लगा दी है, लाड़ली बहना योजना की राशि बढ़ाकर 1250/- रुपये कर दी, अन्य योजनाओं में भी राशि बढाई जा रही है, नए जिले नई तहसील, धार्मिक स्थलों पर लोक, प्रदेश के डॉक्टर्स की भी बरसों पुरानी मांग स्वीकार कर ली है, उधर कांग्रेस ने भी 11 ग्यारंटी दी हैं, उसने सस्ती गैस सिलेंडर, सस्ती बिजली सहित बहुत सी ऐसी योजनायें का वादा किया है जो सरकार को चुनौती दे रहा है ।

MP

LPG सिलेंडर 450/- देने की घोषणा की हकीकत  

सीएम शिवराज और उनकी सरकार कांग्रेस की ग्यारंटी की तोड़ निकाल रही है और अपनी ही सरकार में घोषणा कर मतदाता को लुभाने के प्रेस कर रही है इसी क्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बीते रोज लाड़ली बहनों को राशि वृद्धि की सूचना के साथ राखी के तोहफे के रूप में LPG सिलेंडर 450/- रुपये में देने की घोषणा कर दी, सीएम ने मंच से कहा कि जो बहनें राखी पर गैस सिलेंडर खरीदेंगी उसे 450/- रुपये में सिलेंडर मिलेगा, लेकिन घोषणा के अगले ही दिन गैस सिलेंडर पूरी कीमत 1185/- रुपये में मिला, महिलाओं ने जब मुख्यमंत्री की घोषणा का हवाला दिया तो एजेंसी वाला बोला ऐसी घोषणाएं तो चुनाव के दौरान होती रहती हैं, मजबूर महिलाओं ने पूरे पैसे देकर गैस सिलेंडर लिया।

कमल नाथ ने सीएम शिवराज को लिया निशाने पर 

पूरी कीमत पर सिलेंडर मिलने और सीएम शिवराज की घोषणा झूठी साबित होने पर कांग्रेस मैदान में आई , मौके का फायदा उठाते हुए कांग्रेस ने सीएम शिवराज और उनकी सरकार को आड़े हाथ लिया , पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ ने ट्वीट किया – मुख्यमंत्री शिवराज ने महिलाओं को 450 रुपये में गैस सिलेंडर देने की घोषणा तो कर दी लेकिन कहीं भी 450 रुपये में गैस सिलेंडर नहीं मिल रहा है। रक्षाबंधन के त्यौहार पर शिवराज का लाड़ली बहनों से यह छल निंदनीय है। आगे कमल नाथ ने लिखा,  शिवराज जी, सत्ता सेवा के लिये होती है, आपके क्रियाकलापों से लग रहा है कि आप अपनी मेवे की थाली बचाने के लिये हाथ पैर पटक रहे हैं। “धैर्य, मर्यादा और गरिमा बनाये रखिए”।


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ....पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....

Other Latest News