कांग्रेस विधायक के “जातिवाद की राजनीति” वाले ट्वीट से गरमाई सियासत, भाजपा ने किया पलटवार

Atul Saxena
Published on -
कांग्रेस bjp

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। कांग्रेस विधायक एवं पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के भाई लक्ष्मण सिंह अपने बयानों और ट्वीट के लिए चर्चा में बने रहते हैं। उन्होंने आज ट्वीट कर जातिवादी सियासत को हवा दे दी है।  लक्ष्मण सिंह के ट्वीट के बॉस मप्र की सियासत गरमा गई है। उधर भाजपा ने कांग्रेस विधायक के ट्वीट का जवाब देते हुए कांग्रेस को ही इसके लिए जिम्मेदार बता दिया।

कांग्रेस विधायक लक्ष्मण सिंह (Congress MLA Lakshman Singh) ने आज सोमवार को ट्वीट किया।  उन्होंने लिखा – “जातिवाद”की राजनीति ने ना तो देश का और ना जाति का भला किया है, केवल नेताओं का भला किया है। क्यों न हम लाल बहादुर शास्त्रीजी, जो जातिवाद के विरुद्ध थे, स्वयं की जाति का उल्लेख नहीं करते थे, उनका अनुसरण करें।

ये भी पढ़ें – भाजपा नेता के बेटे पर फायरिंग, पिस्टल से चलाई गोलियां, घटना सीसीटीवी में कैद

इसके बाद लक्ष्मण सिंह ने एक और ट्वीट किया, उन्होंने विधायकों, सांसदों, अधिकारियों की पेंशन पर निशाना साधा। कांग्रेस विधायक ने लिखा – राष्ट्र निर्माण करने वाला शिक्षक, राष्ट्र की रक्षा करने वाला सैनिक अपनी पेंशन की लड़ाई लड़ रहा है तो सांसद, विधायक, अधिकारी की पेंशन भी बंद होना चाहिए।

ये भी पढ़ें – MP Politics: उमा भारती के बयान से हलचल तेज, कांग्रेस का समर्थन, क्या है सियासी मायने?

कांग्रेस नेता के ट्वीट के बाद भाजपा कहाँ चुप रहने वाली थी। भाजपा (BJP) के मीडिया प्रभारी ने लोकेन्द्र पाराशर ने पलटवार करते हुए कहा कि  देश में जातिवाद के लिए मुग़ल, अंग्रेज और कांग्रेस जिम्मेदार है। उन्होंने कहा कि लोग जाति व्यवस्था में रहें इससे क्या आपत्ति? लेकिन जब कोई वाद होता है तो विवाद भी होता है और इस विवाद की जड़ कांग्रेस ही है। पेंशन से जुड़े ट्वीट पर भाजपा ने कहा कि देश का सैनिक वन पेंशन वन रैंक के लिए कितना परेशान रहा , कांग्रेस ये भूल गई ? लक्ष्मण सिंह पहले अपने विधायकों की पेंशन रुकवा दें।

 


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ....पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....

Other Latest News