भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। कांग्रेस विधायक एवं पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के भाई लक्ष्मण सिंह अपने बयानों और ट्वीट के लिए चर्चा में बने रहते हैं। उन्होंने आज ट्वीट कर जातिवादी सियासत को हवा दे दी है। लक्ष्मण सिंह के ट्वीट के बॉस मप्र की सियासत गरमा गई है। उधर भाजपा ने कांग्रेस विधायक के ट्वीट का जवाब देते हुए कांग्रेस को ही इसके लिए जिम्मेदार बता दिया।
कांग्रेस विधायक लक्ष्मण सिंह (Congress MLA Lakshman Singh) ने आज सोमवार को ट्वीट किया। उन्होंने लिखा – “जातिवाद”की राजनीति ने ना तो देश का और ना जाति का भला किया है, केवल नेताओं का भला किया है। क्यों न हम लाल बहादुर शास्त्रीजी, जो जातिवाद के विरुद्ध थे, स्वयं की जाति का उल्लेख नहीं करते थे, उनका अनुसरण करें।
ये भी पढ़ें – भाजपा नेता के बेटे पर फायरिंग, पिस्टल से चलाई गोलियां, घटना सीसीटीवी में कैद
इसके बाद लक्ष्मण सिंह ने एक और ट्वीट किया, उन्होंने विधायकों, सांसदों, अधिकारियों की पेंशन पर निशाना साधा। कांग्रेस विधायक ने लिखा – राष्ट्र निर्माण करने वाला शिक्षक, राष्ट्र की रक्षा करने वाला सैनिक अपनी पेंशन की लड़ाई लड़ रहा है तो सांसद, विधायक, अधिकारी की पेंशन भी बंद होना चाहिए।
ये भी पढ़ें – MP Politics: उमा भारती के बयान से हलचल तेज, कांग्रेस का समर्थन, क्या है सियासी मायने?
कांग्रेस नेता के ट्वीट के बाद भाजपा कहाँ चुप रहने वाली थी। भाजपा (BJP) के मीडिया प्रभारी ने लोकेन्द्र पाराशर ने पलटवार करते हुए कहा कि देश में जातिवाद के लिए मुग़ल, अंग्रेज और कांग्रेस जिम्मेदार है। उन्होंने कहा कि लोग जाति व्यवस्था में रहें इससे क्या आपत्ति? लेकिन जब कोई वाद होता है तो विवाद भी होता है और इस विवाद की जड़ कांग्रेस ही है। पेंशन से जुड़े ट्वीट पर भाजपा ने कहा कि देश का सैनिक वन पेंशन वन रैंक के लिए कितना परेशान रहा , कांग्रेस ये भूल गई ? लक्ष्मण सिंह पहले अपने विधायकों की पेंशन रुकवा दें।
"जातिवाद"की राजनीति ने ना तो देश का और ना जाति का भला किया है,केवल नेताओं का भला किया है।क्यों न हम लाल बहादुर शास्त्रीजी,जो जातिवाद के विरुद्ध थे,स्वयं की जाति का उल्लेख नहीं करते थे,का अनुसरण करें। @INCIndia @INCMP @BJP4India
— lakshman singh (@laxmanragho) February 21, 2022
राष्ट्र निर्माण करने वाला शिक्षक,राष्ट्र की रक्षा करने वाला सैनिक अपनी पेंशन की लड़ाई लड़ रहा है तो सांसद,विधायक,अधिकारी की पेंशन भी बंद होना चाहिए। @INCIndia @INCMP @BJP4India
— lakshman singh (@laxmanragho) February 21, 2022