भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। प्रदेश में कोरोना (Covid-19) मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है। मरीजों की बढ़ती संख्या के साथ-साथ रेमडेसिविर इंजेक्शन ( Remedisivir Injection ) की मांग भी तेजी से बढ़ने लगी है। जिसको देखते हुए रेमडेसिविर इंजेक्शन के इस्तेमाल को लेकर कई निर्देश जारी करते हुए कहा कि इस इंजेक्शन का इस्तेमाल केवल गंभीर मरीजों पर ही किया जाएगा. साथ ही प्रदेश सरकार ने ऐलान किया है कि मध्यमवर्गीय और गरीब परिवारों के लोगों को निशुल्क में रेमडेसिविर इंजेक्शन लगाई जाएगी. राज्य सरकार सरकारी स्तर पर रेमडिसिविर इंजेक्शन की खरीद करेगी ताकि गरीबों को इसके लिए परेशान ना होना पड़े.
यह भी पढ़ें:-क्या है इंदौर में लाशों के ढेर की सच्चाई, दर्दनाक मंजर के साथ ही कांग्रेस ने उठाये सवाल
रेमडेसिविर इंजेक्शन ( Remedisivir Injection ) के इस्तेमाल और इसकी राज्य में बढ़ती मांग को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के स्वास्थ्य आग्रह के दौरान चर्चा शुरु हुई थी. हालांकि रेमडेसिविर इंजेक्शन के कालाबाजारी और इसके लिए मनमाने रेट वसूलने को लेकर कई दिनों से प्रशासन को शिकायतें भी मिल रही थी. जिसके बाद सरकार ने कई जिलों के स्वास्थ्य अधिकारियों को इसके इस्तेमाल संबंधी निर्देश जारी किए हैं. रेमडेसिविर इंजेक्शन के इस्तेमाल के लिए अब आयुष मंत्रालय द्वारा 3 अप्रैल 2020 को जारी निर्देशों का पालन करना होगा.