भोपाल,डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश की पर्यटन, संस्कृति और अध्यात्म मंत्री उषा ठाकुर का बयान सामनें आया है जिसमें उन्होंनें मध्य प्रदेश में पोर्न फिल्म बैन करने की मांग की है। मंत्री उषा ठाकुर का कहना है कि बच्चों और युवाओं में लगातार मोबाइल की बढ़ती लत न सिर्फ खुद उनकें लिए बल्कि देश के भविष्य के लिए भी खतरा है। ऐसे में प्रदेश के साथ ही देश में भी पोर्न फिल्मों को बैन कर देना चाहिए। ताकि मोबाइल पर इसे कोई देख न सकें। इसके साथ ही उन्होनें पोर्न फिल्म बनाने वाले और देखने वालों पर भी कार्रवाही होनी चाहिए। वेब सीरीज में भी अश्लील और आपत्तिजनक कंटेंट होने पर मंत्री उषा ठाकुर ने नाराजगी जताई। उन्होंने कहा की समाज में बढ़ रहे नर पिशाचों को संख्या के लिए इसी तरह के कंटेंट जिम्मेदार है। फिलहाल भोपाल कार्यक्रम में शामिल होने आई मंत्री उषा ठाकुर ने केंद्र सरकार से भी इस कंटेंट को बैन करने की अपील की।
मध्य प्रदेश में बैन हो पोर्न फिल्में, सरकार उठाये कड़े कदम
Written by:Harpreet Kaur
Published:
Last Updated:





