खनिज मंत्री ने कम्प्यूटर बाबा पर कसा तंज

भोपाल। प्रदेश में अवैध रेत उत्खनन को लेकर दिए गए कंप्यूटर बाबा के बयान पर खनिज मंत्री प्रदीप जायसवाल ने तंज कसा है। उन्होने कहा कि कंप्यूटर बाबा के पास जानकारी का अभाव है और जानकारी के अभाव में बाबाजी सरकार की खदानों पर भी पहुंच जाते हैं। उन्होने कहा कि खदान वालों की आपसी प्रतिस्पर्धा के चलते बाबा जी का इस्तेमाल किया जा रहा है लेकिन जरूरी नहीं कि जहां बाबा जी जा रहे हैं वो अवैध खदान हो।

इसी के साथ दिवंगत अतिथि विद्वान की पत्नी के धरना देने के मामले पर खनिज मंत्री ने कहा कि मेरी सहानुभूति उनके साथ है और सम्बंधित विभाग के मंत्री को उनसे मिलने जाना चाहिए। वहींं सिंधिया के बयान पर मचे बवाल पर प्रदीप जायसवाल का कहना है कि सिंधिया जी का चिंतन अपनी जगह है और सरकार अपनी कार्रवाई कर रही है। वचन पत्र किसी एक दो व्यक्ति का नही है बल्कि पूरे प्रदेश की जनता का है और पाँच साल में सारे वायदे पूरे करने है।  .


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News