MP Breaking News
Fri, Dec 19, 2025

शीतलदास की बगिया में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब, झूलेलाल चालिया महोत्सव में की विश्व कल्याण की प्रार्थना

Written by:Sushma Bhardwaj
Published:
16 जुलाई से 24 अगस्त तक चलने वाले इस महोत्सव के दौरान यह आयोजन भक्ति और परंपरा की मिसाल बन गया। श्रद्धालुओं ने विधिपूर्वक पल्लव धारण कर जल के समक्ष झूलेलाल भगवान से समूचे विश्व के कल्याण की कामना की।
शीतलदास की बगिया में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब, झूलेलाल चालिया महोत्सव में की विश्व कल्याण की प्रार्थना

राजधानी भोपाल में चल रहे झूलेलाल चालिया महोत्सव के अंतर्गत शुक्रवार को सिंधी समाज के श्रद्धालु बड़ी संख्या में शीतलदास की बगिया पहुंचे। यहां उन्होंने पल्लव पहनकर विश्व शांति और कल्याण की प्रार्थना की।

40 दिन की तपस्या, आराधना और संकल्प

झूलेलाल की फौज के अध्यक्ष पंडित रवि शर्मा ने कहा, “हमारे बुजुर्गों ने 40 दिन तक भगवान की कठोर आराधना कर हिंदू धर्म के लिए आशीर्वाद मांगा था। उसी परंपरा को हम आज भी जीवित रखे हुए हैं। 40 दिन तक कठोर व्रत, साधना और तपस्या करते हैं।”

देश-प्रदेश के लिए मांगी दुआ

इस अवसर पर भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता डॉ. दुर्गेश केसवानी भी मौजूद रहे। उन्होंने श्रद्धा के साथ बहराना साहब का विसर्जन किया और कहा, “हमने जल के समक्ष पल्लव पहनकर यह प्रार्थना की है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव पूरी शक्ति के साथ विश्व और प्रदेश का कल्याण करें। भगवान झूलेलाल हमें धर्म, संस्कृति और सद्भाव की राह दिखाते रहें।”

धार्मिक उत्साह और एकता की झलक

महोत्सव में शामिल श्रद्धालुओं में गहरी आस्था और उल्लास देखने को मिला। घंटे, शंख और झूलेलाल की जयघोष से माहौल भक्तिमय हो गया। सिंधी समाज का यह आयोजन न सिर्फ धार्मिक आस्था, बल्कि सांस्कृतिक एकता का प्रतीक बनता जा रहा है।इस अवसर पर अधिवक्ता सुनील जैन पंडित करन शर्मा ,रवि महाराज ,महाराज जीवत राम,राजेश महाराज,विजय महाराज,रोशन लाल उत्तवनी,हरीश उत्तवानी,प्रेम पाहुजा,दिलीप बच्चानी,कुशाग्र शर्मा ,ग्रन्थ पाहुजा,महिलाओं में इंदु शर्मा ,कविता शर्मा,सिमरन शर्मा,हर्षा शर्मा ,जाह्नवी शर्मा,कविता दासवानी,ख्वाहिश दासवानी ,अनीता बच्चानी,कविता कोटवानी ,दीपा लालवानी,भारती लालवानी,नीता पाहुजा,श्रीमति उत्तवानी,नेहा गिदवानी,पूजा वाधवानी सहित समाज के सैकड़ो लोगों उपस्थित थे।