MP Breaking News
Sat, Dec 20, 2025

एमएसएमई विभाग को “ईज ऑफ डूइंग बिजनेस” श्रेणी में प्रतिष्ठापूर्ण “गोल्ड स्कॉच अवार्ड”

Written by:Shruty Kushwaha
Published:
एमएसएमई विभाग को “ईज ऑफ डूइंग बिजनेस” श्रेणी में प्रतिष्ठापूर्ण “गोल्ड स्कॉच अवार्ड”

Gold Skoch Award : सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम यानि एमएसएमई विभाग को “ईज ऑफ डूइंग बिजनेस” श्रेणी में प्रतिष्ठापूर्ण “गोल्ड स्कॉच अवार्ड” प्राप्त हुआ है। यह पुरस्कार विभाग की राज्य में एमएसएमई के क्षेत्र में परिवर्तन लाने के लिए वृहद् स्तर पर क्लस्टर विकास की पहल का परिणाम है। “ईज ऑफ डूइंग बिजनेस” कैटेगरी में मध्य प्रदेश अग्रणी राज्यों में से एक था।

आयोजन के दौरान एमएसएमई विभाग ने इस बात पर प्रकाश डाला कि मध्यप्रदेश अग्रणी राज्य है जिसकी अपनी राज्य क्लस्टर विकास नीति है और खुली बोली यानि ओपन बिड प्रक्रिया के माध्यम से संभावित उद्यमों हेतु भूमि उपलब्ध कराता है। विभाग ने राज्य में समग्र एमएसएमई पारिस्थितिकी तंत्र को बढ़ावा देने के लिए कई अन्य पहलें भी प्रारंभ की हैं। इनमें स्वरोजगार योजना और स्टार्टअप नीति शामिल है। इस दिशा में एमएसएमई मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा के निर्देशन में विभाग के निरंतर प्रयासों के माध्यम से एमएसएमई, राज्य में आर्थिक विकास के साथ-साथ रोजगार के नवीन अवसर सृजित करने में योगदान दे रहा है।