जेल में बंद मिर्ची बाबा पर कैदियों ने किया हमला, सिर और आँख में आई चोट

Mirchi Baba Attacked in Jail : भोपाल केंद्रीय जेल में बंद मिर्ची बाबा पर दूसरे कैदियों ने हमला कर दिया। बताया जा रहा है की टीवी देखने की बात पर यह झगड़ा हुआ और फिर बाबा पर हमला करने वाले कैदी ने बाद में फिर से अपने तीन और साथियों के साथ बाबा पर हमला बोल दिया, उनकी आंख में गंभीर चोट आई है। घटना का खुलासा तब हुआ, जब बाबा के वकील श्रीकृष्ण धौसेला जेल में उनसे मिलने गए। तब उन्हे बाबा पर हुए हमले की जानकारी मिली, हालांकि वकील ने जेल प्रबंधन से सीसीटीवी फूटेज मांगे है, गौरतलब है कि महिला से रेप के आरोप में मिर्ची बाबा जेल में बंद है।

बाबा को लगी चोट 

मिर्ची बाबा की माने तो 23 मई को बैरक में 4 कैदी घुस आए थे। कैदियों ने बाबा को जमकर पीटा। वो मरते-मरते बचे हैं। बाबा के वकील ने बताया कि इस संबंध जेल प्रशासन से जानकारी लेने के लिए आरटीआई दाखिल की है। इसमें पूछा है कि किन-किन कैदियों ने बाबा पर हमला किया। जिन अपराधियों ने हमला किया है, उन पर कौन से प्रकरण चल रहे हैं। अभी जेल प्रशासन की तरफ से जवाब नहीं आया है। वकील ने जेल की सुरक्षा पर सवाल उठाया है। उन्होंने सीसीटीवी फुटेज की मांग भी की है।

बाबा पर महिला थाने में रेप का केस दर्ज

बता दें कि वैराग्यनंद गिरि उर्फ मिर्ची बाबा को 8 अगस्त 2022 को ग्वालियर के होटल से गिरफ्तार किया गया था। बाबा पर रायसेन की रहने वाली 28 साल की महिला ने भोपाल के महिला थाने में रेप का केस दर्ज कराया था। महिला ने शिकायत में बताया था कि उसकी शादी को चार साल हो चुके हैं। बच्चे नहीं हैं, इसलिए मिर्ची बाबा के संपर्क में आई थी। बाबा ने पूजा-पाठ कर संतान होने का दावा किया। इलाज के नाम पर महिला को भभूत नशे की गोलियां खिलाकर रेप किया। घटना जुलाई 2022 की है। विरोध करने पर बाबा बोला- बच्चा ऐसे ही होता है।

 


About Author
Avatar

Sushma Bhardwaj

Other Latest News