Mon, Dec 29, 2025

चुनाव प्रचार के अंतिम दिन प्रियंका गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे की सभा

Written by:Sushma Bhardwaj
Published:
चुनाव प्रचार के अंतिम दिन प्रियंका गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे की सभा

BHOPAL NEWS : मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 के लिए 15 नवंबर यानि बुधवार को प्रचार के लिए अंतिम दिन है, शाम 6 बजे से प्रचार बंद हो जाएगा, लेकिन उससे पहले कांग्रेस की स्टार प्रचारक प्रियंका गांधी प्रदेश के दतिया और सीधी में प्रचार के लिए पहुंचेगी, प्रियंका गांधी यहाँ दतिया के किला चौक में सुबह 10 बजकर 10 मिनिट पर आएगी, और 10 बजकर 20 मिनिट पर जनसभा को संबोधित करेंगी, वही सीधी की चंडवाही बहरी विधानसभा में 1 बजकर 40 मिनिट पर पहुंचेगी और 1 बजकर 50 मिनिट पर जनसभा में शामिल होंगी।

मल्लिकार्जुन खड़गे की भी जनसभा 

वही कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भी बुधवार को बैतूल की आमला विधानसभा मने जनसभा को संबोधित करेंगे, इसके साथ ही बैरसिया के खुशीलाल मैदान और भोपाल में भी दोपहर में जनसभा में शामिल होंगे।