MP IPS Promotion : मध्य प्रदेश सरकार ने आज 1989 बैच के एक आईपीएस अधिकारी को पदोन्नत कर अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक से पुलिस महानिदेशक बनाया है, गृह विभाग (MP Home Department) ने आज 28 फरवरी को पदोन्नति आदेश जारी किये। गृह विभाग के आदेश में कहा गया है कि IPS अधिकारी राजेश चावला (अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, चंबल जोन, मुरैना) को भारतीय पुलिस सेवा के वेतम मेट्रिक्स -16 (रुपये 205400 -224400) में महानिदेशक के वेतनमान में पदोन्नत किया जाता है। आदेश में पदोन्नति के बाद आईपीएस राजेश चावला को विशेष पुलिस महानिदेशक पुलिस मुख्यालय भोपाल पदस्थ किया है।
IPS डी श्रीनिवास वर्मा को चंबल जोन की अतिरिक्त जिम्मेदारी
गृह विभाग ने अपने आदेश में ग्वालियर जोन के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक डी श्रीनिवास वर्मा को आगामी आदेश तक ग्वालियर जोन के चार्ज के साथ साथ चंबल जोन को जिम्मेदारी भी सौंपने के निर्देश दिए हैं। ये दोनों आदेश कल 01 मार्च 2023 से प्रभावी होंगे।