नागरिकता कानून के खिलाफ भोपाल ने फिर भरी हुंकार, हज़ारों लोग रैली में हुए शामिल

Avatar
Published on -

भोपाल। नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के लिए एक बार फिर भोपाल में लोगों ने हुंकार भरी। रविवार को राजधानी के डीआईजी बंगले चौराहे से शाम सात बजे यह रैली शुरू हुई। इस रैली में सभी समाज, धर्म के लोग शामिल हुए। हज़ारों की संख्या में इन लोगों ने भोपाल टाकीज़ चौराहे तक रैली निकाली। यह विरोध प्रदर्शन किसी राजनीतिक बैनर तले नहीं किया गया। बल्की इसमें सभी लोगों ने हिस्सा लिया। जॉइंट एक्शन कमेटी के ऐनुल यकिन ने बताया कि आज के विरोध प्रदर्शन में 50 हज़ार से अधिक लोगों ने रैली में हिस्सा लिया। हालांकि, इस रैली में जॉइंट एक्शन कमेटी, बामसेफ BAMCEF (बैकवर्ड एंड माइनॉरिटी कम्युनिटीज एंप्लाई फेडरेशन), भीम आर्मी, बीबीएम संस्थाओं के लोग भी शामिल हुए। जॉइंट एक्शन कमेटी के मोहसिन खान ने बताया कि यह युवाओं का आंदोलन हैं, जिसने भोपाल में इंक़लाब का आगाज़ किया हैं।


About Author
Avatar

Mp Breaking News