NHM के सपोर्ट स्टाफ कर्मचारियों का विरोध प्रदर्शन 4 अगस्त को, रोगी कल्याण समिति एवं आउटसोर्स के अधीन किए जाने का विरोध

Avatar
Published on -
mp patwari

BHOPAL NEWS : NHM के अंतर्गत सपोर्ट स्टाफ कर्मचारियों द्वारा 10 से 15 वर्ष तक सेवाएं देने के बाद उन्हे  रोगी कल्याण समिति एवं आउटसोर्स के अधीन किए जाने का विरोध लगातार जारी है। शामिल किए गए कर्मचारियों का आरोप है कि  लंबे समय से शासन प्रशासन से अपनी जायज मांग को लेकर संघर्ष कर रहे हैं लेकिन आज तक सफलता हासिल ना हो सकी, एनएचएम संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के बिंदु क्रमांक 2 में मांग शामिल थी लेकिन महापंचायत में छोड़ दिया गया, NHM से हटाकर रोगी कल्याण समिति एवं आउटसोर्स एजेंसी ने किए गए प्रदेश के ढाई हजार कर्मचारियों ने लगातार शोषण के शिकार होने का आरोप लगाया है, इसी के चलते शुक्रवार को भोपाल के नीलम पार्क में रोगी कल्याण समिति एवं आउटसोर्स एजेंसी के कर्मचारी धरना देंगे।

ये हैं…. प्रमुख मांगे…

1. विगत 10से 15 वर्षो तक NHM के अधीन सेवाएं दे चुके सपोर्ट स्टाफ कर्मचारियों को NHM से हटाकर रोगी कल्याण समिति एवं आउट सोर्स एजेंसी में किए गए सपोर्ट स्टाफ को विभाग में रिक्त पदों पर नियमित किया जाए अथवा राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन पुनः मर्ज किया जाये।

2.) NHM में 17 पद कैडर्स की समाप्ति उपरांत पुनर्नियोजन से शेष बचे बीमांक लेखा पाल की शतप्रतिशत बेशर्त बहाली, साथ ही अप्रेजल द्वारा मलेरिया एलबीडब्ल्यू, कॉल सेंटर के डाटा एंट्री ऑपरेटर सहित सभी निष्कासित कर्मचारियों को बहाली की जाये।

3.) विभाग में आउट सोर्स द्वारा भर्ती हुए डाटा एंट्री ऑपरेटर एवं सपोर्ट स्टाफ को एनएचएम में लिया जाये। एवं आउटसोर्स प्रथा को बंद किया जाए

 


About Author
Avatar

Sushma Bhardwaj

Other Latest News