Mon, Dec 22, 2025

भोपाल मण्डल में तीन दिन चलेगा पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान

Written by:Sushma Bhardwaj
Published:
Last Updated:
भोपाल मण्डल में तीन दिन चलेगा पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान

RAIL NEWS : भोपा रेल मण्डल रेलवे चिकित्सा विभाग द्वारा भोपाल मंडल पर 28 से 30 मई तक चलाये जा रहे पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान के तहत पांच वर्ष की उम्र तक के बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी। 28 मई 2023 को अभियान की शुरुआत मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अजय डोगरा द्वारा मंडल रेलवे चिकित्सालय में पांच वर्ष से कम उम्र के बच्चे को पोलियो की खुराक पिलाकर की गई।

स्टेशन पर बनाए गए पोलियो बूथ 
इस अभियान के तहत भोपाल मण्डल में स्टेशनों सहित रेलवे कालोनियों एवं रेलवे चिकित्सालयों में कुल 12 बूथ बनाये गए थे। इसके अलावा भोपाल-बीना एवं भोपाल-इटारसी के मध्य गाड़ियों में मेडिकल स्टाफ की 9 टीम द्वारा पांच साल से कम उम्र के बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई गई। इस प्रकार आज के पल्स पोलियो अभियान में रेल कर्मियों के 283 बच्चों एवं गैर रेलवे (यात्रियों सहित अन्य) के 1558 बच्चों सहित कुल 1841 बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई गई। यह अभियान 29 एवं 30 मई को भी जारी रहेगा।