Fri, Dec 26, 2025

पुणे-जम्मूतवी झेलम एक्सप्रेस पुणे स्टेशन से 05.55 घण्टे री-शेड्यूल

Written by:Sushma Bhardwaj
Published:
पुणे-जम्मूतवी झेलम एक्सप्रेस पुणे स्टेशन से 05.55 घण्टे री-शेड्यूल

RAIL NEWS :  पुणे से चलकर जम्मूतवी जाने वाली गाड़ी संख्या 11077 पुणे-जम्मूतवी झेलम एक्सप्रेस दिनांक 07.08.2023 को पुणे स्टेशन से अपने निर्धारित समय 17.20 बजे से 05.55 घंटे री-शेड्यूल होकर पुणे स्टेशन से 23.15 बजे प्रस्थान कर गन्तव्य के लिए चल रही है। तदनुसार मार्ग के स्टेशनों पर विलंबित हो सकती है।

रेल्वे की अपील 
रेल्वे ने यात्रियों से अपील की है कि है कि यात्रीगण कृपया रेलवे द्वारा अधिकृत रेलवे पूछताछ सेवा एनटीईएस/139 से गाड़ी की सही स्थिति की जानकारी पता करके रेलवे स्टेशन पर पहुँचे।