BHOPAL CMHO ACTION: भोपाल की विभिन्न स्वास्थ्य संस्थाओं का शनिवार को औचक निरीक्षण किया गया । निरीक्षण में संस्थाओं के समय पर न खुलने एवं स्टाफ के अनुपस्थित मिलने पर सीएमएचओ द्वारा कार्रवाई की गई।
गठित किया दल, मारा छापा
निरीक्षण के लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी भोपाल डॉ प्रभाकर तिवारी की अगुवाई में दल गठित किया गया था। दल ने जिले के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में संचालित स्वास्थ्य संस्थाओं में सुबह के समय पहुंचकर संस्था का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मिसरोद, मुख्यमंत्री संजीवनी क्लिनिक लक्ष्मण नगर, मुख्यमंत्री संजीवनी क्लिनिक सलैया, बैरागढ़ चीचली , सिविल डिस्पेंसरी पिपलानी, 1100 क्वार्टर, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अशोका गार्डन ,पॉलीक्लिनिक गोविंदपुरा इंडस्ट्रियल एरिया में संस्था के निर्धारित समय पर खुलने एवं स्टाफ की उपस्थिति की जांच की गई।
अनुपस्थित कर्मचारियों पर कार्रवाई
इस दौरान 4 चिकित्सक, 2 दंत चिकित्सक, 1 आयुष चिकित्सक, 5 नर्सिंग ऑफिसर, 1 एलएचवी, 2 फार्मासिस्ट , 2 लैब टेक्नीशियन एवं 1 टीबी कर्मी अनुपस्थित मिले। सीएमएचओ द्वारा इन कर्मचारियों के विरुद्ध कार्य के प्रति उदासीनता के लिए नोटिस एवं वेतन कटौती के निर्देश दिए गए।
मरीजों को हो रही थी परेशानी
निरीक्षण के दौरान प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मिसरोद, मुख्यमंत्री संजीवनी क्लिनिक बैरागढ़ चीचली सिविल डिस्पेंसरी पिपलानी एवं सिविल डिस्पेंसरी 1100 क्वार्टर निर्धारित समय पर संचालित मिली एवं यहां पर सभी स्टाफ भी उपस्थित मिला। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी भोपाल डॉ प्रभाकर तिवारी ने कहा कि विभाग द्वारा स्वास्थ्य संस्थाओं का समय सुबह नौ बजे से निर्धारित किया गया है। संस्थाओं के समय पर न खुलने एवं स्टाफ की अनुपस्थिति से मरीजों को इलाज में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।स्टाफ के न मिलने से प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाओं और सामान्य बीमारियों के उपचार के लिए भी सिविल अस्पताल एवं जिला अस्पताल जाना पड़ता है । संस्थाओं के समय पर न खुलने से इन संस्थाओं में उपचार के साथ-साथ आयोजित की जाने वाली वैलनेस गतिविधियां भी सुचारू रूप से आयोजित नहीं हो पाती हैं।
मिली थी शिकायते
स्वास्थ्य संस्थाओं के समय पर नहीं खुलने एवं स्टाफ की अनुपस्थिति की जानकारी मिलने पर निरीक्षण दल द्वारा जांच करवाई गई है। इस दौरान कुछ स्वास्थ्य संस्थाओं में कर्मचारी अनुपस्थित मिले है, जिन्हें कारण बताओं नोटिस जारी किया गया है। कर्तव्यों के प्रति लापरवाह कर्मचारियों के विरुद्ध वेतन कटौती सहित अनुशासनात्मक कार्यवाही भी की जा रही है। मरीजों को इलाज में परेशानी ना हो इसलिए इन संस्थानों में स्टाफ की उपस्थिति के लिए निरीक्षण की कार्यवाही निरंतर की जाती रहेगी।
कार्रवाई में संस्था से अनुपस्थित पाए गए इन स्वास्थ्य कर्मियों के विरुद्ध की गई कार्यवाही-
▪️चिकित्सा अधिकारी -डॉ रश्मि लाहिरी, मुख्यमंत्री संजीवनी क्लिनिक, लक्ष्मण नगर
▪️चिकित्सा अधिकारी -डॉ अंजना सिंह, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, अशोका गार्डन
▪️चिकित्सा अधिकारी -डॉ अमितेश तोमर, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, अशोका गार्डन
▪️दंत चिकित्सक -डॉ संघकीर्ति भारद्वाज,मुख्यमंत्री संजीवनी पॉलीक्लिनिक , इंडस्ट्रियल एरिया
▪️दंत चिकित्सक -डॉ यशवी वर्मा,मुख्यमंत्री संजीवनी पॉलीक्लिनिक , इंडस्ट्रियल एरिया
▪️चिकित्सा अधिकारी -डॉ शिवांगी दीक्षित, मुख्यमंत्री संजीवनी पॉली क्लिनिक, इंडस्ट्रियल एरिया
▪️ आयुष चिकित्सा अधिकारी -डॉ सबा हुसैन ,शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, अशोका गार्डन
▪️ एल एच वी- श्रीमती कमलेश धुर्वे,शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, अशोका गार्डन
▪️नर्सिंग ऑफिसर- सुश्री दिव्या शेषकर, मुख्यमंत्री संजीवनी क्लिनिक सलैया
▪️नर्सिंग ऑफिसर- सुश्री ऋतु साहू, मुख्यमंत्री संजीवनी क्लिनिक लक्ष्मण नगर
▪️नर्सिंग ऑफिसर- सुश्री हर्षिता विश्वकर्मा, मुख्यमंत्री संजीवनी पॉली क्लिनिक इंडस्ट्रियल एरिया
▪️नर्सिंग ऑफिसर- सुश्री फ्लोरेंस जिंसी, मुख्यमंत्री संजीवनी पॉली क्लिनिक इंडस्ट्रियल एरिया
▪️नर्सिंग ऑफिसर- सुश्री प्रकृति सेन, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, अशोका गार्डन
▪️आयुष फार्मासिस्ट- श्री राजेश मेहरोत्रा,शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, अशोका गार्डन
▪️फार्मासिस्ट- श्री पिंकेश तिवारी,शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, अशोका गार्डन
▪️टीबीएचवी – सुश्री नीलोफर खान ,शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, अशोका गार्डन
▪️ लैब टेक्नीशियन- श्रीमती रश्मि यादव, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, अशोका गार्डन
▪️ लैब टेक्नीशियन- श्री हेमंत मालवीय, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, अशोका गार्डन