वाहनों में बिना पद आयोग की नाम पट्टिका लगाना अब पड़ सकता है भारी, आयोग के कड़े निर्देश

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग को 30 सितम्बर 2021 को एक चार पहिया वाहन क्रमांक एमपी-04 सीक्यू 4623 में लगी नम्बर प्लेट की फोटो प्राप्त हुई थी। नम्बर प्लेट के ऊपर वर्ल्ड ह्यूमन राईट्स कमीशन अंकित पाया गया था। राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग द्वारा राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग या इससे मिलते-जुलते नामों का दुरुपयोग अन्य निजी संस्थाओं द्वारा किये जाने पर सख्ती से रोक लगाने एवं ऐसी संस्थाओं के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये हैं। इस सम्बन्ध में मध्यप्रदेश शासन के सामान्य प्रशासन द्वारा प्रदेश के सभी पुलिस अधीक्षकों को 21 जनवरी 2011 को एक परिपत्र भी जारी किया गया है।

Dabra : अपराधियों के हौसले बुलंद, बेपरवाह अधिकारी, लगातार हो रही वारदातें

वर्ल्ड ह्यूमन राईट्स कमीशन लिखे वाहन की फोटो मिलने पर आयोग ने यह फोटो उप पुलिस महानिरीक्षक, रेंज (शहर) भोपाल को भेजकर वाहन के स्वामी के विरुद्ध अविलम्ब विधिनुसार कार्यवाही कर 8 अक्टूबर 21 तक प्रतिवेदन मांगा था।
इस बारे में आयोग को डीआईजी भोपाल से प्रतिवेदन मिल गया है। प्राप्त प्रतिवेदन के अनुसार वाहन क्रमांक एमपी-04 सीक्यू 4623 के रजिस्टर्ड वाहन स्वामी विनोद पाण्डेय के वाहन में चस्पा वर्ल्ड ह्यूमन राईट्स कमीशन लिखी नम्बर प्लेट हटवाकर उनके विरुद्ध चालानी कार्यवाही कर उनपर 500 रुपये का जुर्माना लगाया गया है। अंतिम कार्यवाही हो जाने पर आयोग में यह प्रकरण अब समाप्त कर दिया गया है।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur