PWD अधिकारी का LOCKDOWN में “प्रेम त्रिकोण चित्रण”

भोपाल।
लॉक डाउन के बीच एमपी के एक पीडब्ल्यूडी अधिकारी रीतेश शर्मा ने लाखों दिलों पर राज करने वाली
पंजाबी लेखिका अमृता प्रीतम के साहिर और इमरोज के प्रेम का चित्रण त्रिकोण रुप मे किया है। शर्मा ने अलग अलग किस्सों के माध्यम से तीनों को एक कड़ी में जो़ड़ा है। उन्होंने बताया है कि अमृता-प्रीतम-साहिर और इमरोज की प्रेम कहानी महज एक कहानी नही बल्कि Great Love Tringle with Great Angle है।

रीतेश लिखते है कि इनके बीच अलौकिक सम्बंध था इतना गहरा की एक को खींचो तो बाक़ी गिर पड़े अधूरे थे एक ताना बाना था ।अजीब प्रेम त्रिकोण ।अजीब था ना कोई आदमी किसी स्त्री के साथ एक छत के नीचे बरसो रहे अलग अलग कमरों में पर थे एक साथ ।इमरोज कहते है कि हाँ उसकी ख़ुश्बू तो आती है l वो रातों को लिखती थी ओर इमरोज उनके लिए रात में एक बजे चाय बना कर रख देते थे अमृता लेखन में डूबी उसे पता तक ना चलता था पर मालूम था की चाय किसने बनायी है l


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News