उपचुनाव से पहले तबादलों पर सवाल, अजय सिंह बोले-‘तत्काल निरस्त हो नियुक्तियां’

भोपाल । उपचुनाव (By-Election) से पहले मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में लगातार हो रहे तबादलों (Transfer) को लेकर सियासत गरमा गई है| पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह (Ajay Singh) ने उपचुनाव वाले क्षेत्रों में सरकारी अधिकारी कर्मचारियों की गई पदस्थापनाओं को तत्काल निरस्त करके इन विधानसभा क्षेत्रों में सारी नियुक्तियां पैनल मंगाकर चुनाव आयोग द्वारा किए जाने और जन अभियान परिषद को भंग करके चुनाव वाले क्षेत्रों में उनका आवागमन प्रतिबंधित करने की मांग चुनाव आयोग से की है | श्री सिंह ने इस संबंध में एक ज्ञापन मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी (Chief Election Officer) को सौंपा है |

अजय सिंह ने कहा कि भाजपा मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार को अलोकतांत्रिक ढंग से गिराने के बाद अब इन उप चुनाव क्षेत्रों में मतदान और मतदाताओं को प्रभावित करने के प्रपंच अभी से रच रही है | उन्होंने कहा कि पिछले दिनों उपचुनाव वाले जिलों में कई अधिकारियों कलेक्टर से लेकर निचले स्तर तक के अधिकारी कर्मचारियों का स्थानांतरण कर चुनाव को प्रभावित करने वाले भाजपा द्वारा नियंत्रित अधिकारियों की नियुक्तियां की गई है| यही नहीं जन अभियान परिषद जिसमें सारी नियुक्ति भाजपा कार्यकर्ताओं की हुई है उन्हें इन उप चुनाव क्षेत्रों में गांव-गांव में भेजा गया है जो कि भाजपा के पक्ष में चुनाव प्रचार कर रहे हैं | श्री सिंह ने कहा कि चुनाव आयोग तत्काल जन अभियान परिषद के संविदा कर्मियों और कर्मचारियों को उपचुनाव वाले क्षेत्रों में किए जाने वाले आवागमन प्रतिबंधित करें |


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News