राघव जी बोले “सबसे बड़ी एंटी इनकंबेंसी शिवराज”

Avatar
Published on -
Raghav-ji-said-the-biggest-anti-incumbency-Shivraj-in-mp

भोपाल।

वरिष्ठ भाजपा नेता रघुनंदन शर्मा के बाद अब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर पूर्व वित्त मंत्री राघवजी ने निशाना साधा है। राघव जी का कहना है कि यदि मध्य प्रदेश में भाजपा हारती है तो उसका सबसे बड़ा कारण एंटी इनकंबेंसी है और मध्य प्रदेश में सबसे बड़ी एंटी इनकंबेंसी शिवराज सिंह चौहान का चेहरा है। राघवजी ने कहा कि यदि चुनाव के पहले मुख्यमंत्री के रूप में किसी अन्य व्यक्ति को बैठा दिया जाता तो शायद एंटी इनकंबेंसी दूर हो जाती। राघव जी ने भाजपा के प्रति लोगों की नाराजगी के कारण  गिनाये।किसानों की घोषणाओं का त्रुटिपूर्ण क्रियान्वयन जिसमें उनको तुरंत पैसा नहीं मिल पाया और पैसे के लिए उन्हें कई बार चक्कर लगाने पड़े जिसके कारण किसान बहुत नाराज थे। युवा इस कारण नाराज हुए क्योंकि उन्हें रोजगार नहीं था और उन्हें योगिता होने के बावजूद धक्के खाने पड़ रहे थे। व्यापारी जीएसटी और नोटबंदी के चलते भारी परेशान थे। इन सब वजहों से भाजपा के पक्ष में काफी नकारात्मक वोटिंग हुई है। 2 दिन पहले वरिष्ठ भाजपा नेता अरुण शर्मा ने भी यह कहकर शिवराज पर निशाना साधा था यदि भाजपा की हार होती है तो इसका पूरे जिम्मेदार मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान होंगे


About Author
Avatar

Mp Breaking News