भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश में राहुल गांधी के भारत जोड़ो यात्रा पर मध्य प्रदेश के गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि असल में मध्यप्रदेश में राहुल गांधी जी की भारत जोड़ो यात्रा नहीं बल्कि पश्चाताप यात्रा होगी क्योंकि राहुल गांधी ने पिछली बार कहा था कि 10 दिन में 2लाख तक का किसानों का कर्ज माफ हो जाएगा नहीं तो मुख्यमंत्री बदल देंगे 15 माह बीत गए पर कुछ नहीं हुआ बेरोजगारी भत्ता के ₹4000 देने की बात की थी एक को भी नहीं दिया,15 महीने में एक भी नौकरियां नहीं निकाली।
यह भी पढ़ें… मध्यप्रदेश : मंत्री का अनोखा अंदाज, जिसने देखा रह गया हैरान !
गृह मंत्री ने कहा कि मेरा मानना है राहुल जी को भारत जोड़ो पदयात्रा की जगह मध्यप्रदेश में पश्चाताप यात्रा निकालनी चाहिए, साथ ही मध्य प्रदेश की जनता से जो झूठ बोला कांग्रेस ने जो छल किया उसका जवाब भी राहुल गांधी जी को पदयात्रा के दौरान देना चाहिए और यह देखना भी दिलचस्प होगा कि 16-17 दिनों में कमलनाथ जी कितनी देर राहुल जी के साथ रहते हैं। गौरतलब है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी जल्द ही कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक भारत जोड़ो यात्रा निकालने जा रहे हैं, जहां 7 सितंबर से शुरू होने वाली राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा उज्जैन और इंदौर संभाग से भी गुजरेगी, वहीं एमपी में इस यात्रा के मैनेजमेंट की जिम्मेदारी राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह और विधायक जीतू पटवारी जैसे कद्दावर नेताओं के कंधों पर रहेगी।