Bhopal News: एक अक्टूबर से रेलवे ने कई ट्रेनों का समय बदल दिया है। ट्रेन की टाइमिंग बदलने के बाद भी पहले बिके टिकटों पर अभी भी पुरानी टाइमिंग ही लिखी हुई है। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों को इसकी जानकारी सोशल मीडिया और संदेश के माध्यम से देने का प्रयास किया है। वहीं बुधवार को रेलवे प्रशासन ने रानी कमलापति-अगरतला- रानी कमलापति एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन गाड़ी संख्या 01665/01666 की टाइमिंग में भी बदलाव किया है। यह ट्रेन 5 अक्टूबर से रानी कमलापति से अगरतला के लिए दोपहर 3 बजकर 30 मिनट पर चलेगी।
आपको बता दें यह स्पेशल ट्रेन पश्चिम मध्य रेलवे के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से चलकर नर्मदापुरम, इटारसी, पिपरिया, गाडरवारा, नरसिंहपुर, जबलपुर, कटनी, मैहर, और सतना स्टेशनों से गुजरकर अगरतला स्टेशन तक जाती है।
तीसरे दिन शाम 6:55 बजे पहुंचेगी अगरतला स्टेशन
रानी कमलापति-अगरतला-रानी कमलापति एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन गाड़ी संख्या 01665 दोपहर 3 बजकर 30 मिनट पर रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से रवाना होगी। जो कि 4 बजकर 40 मिनट पर कटिहार, दूसरे दिन शाम 7 बजकर 40 मिनट पर न्यू जलपाईगुड़ी पहुंचेगी। वहीं तीसरे दिन दोपहर 3 बजकर 22 मिनट पर कुमार घाट से चलेगी और शाम 4 बजकर 22 मिनट पर अंबासा से चलते हुए शाम 6 बजकर 55 मिनट पर अगरतला स्टेशन पहुंचेगी।
ट्रेन वापसी का यह रहेगा टाइम
रानी कमलापति-अगरतला-रानी कमलापति एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन वापसी करते समय अगरतला स्टेशन से शाम 5 बजकर 20 मिनट पर रवाना होगी। वहीं यह ट्रेन तीसरे दिन शाम 4 बजकर 35 मिनट पर रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पर आएगी।
ट्रेनों की जानकारी के लिए यहां करे चेक
ट्रेनों के कैंसिल, डायवर्ट और रिशेड्यूल की जानकारी भारतीय रेलवे की आधिकारिक वेबसाईट indianrail.gov.in पर क्लिक कर प्राप्त कर सकते हैं। इस वेबसाइट से आपको जिस तारीख को ट्रेन से यात्रा करनी है उस तारीख का चयन कर ट्रेन की जानकारी हासिल कर सकते हैं।