Mon, Dec 29, 2025

रेल मंत्री ने की भारतीय रेलवे के सुरक्षा पहलुओं की विस्तृत समीक्षा, WCR के अधिकारियों को भी मिले निर्देश

Written by:Sushma Bhardwaj
Published:
रेल मंत्री ने की भारतीय रेलवे के सुरक्षा पहलुओं की विस्तृत समीक्षा, WCR के अधिकारियों को भी मिले निर्देश

RAIL NEWS : रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव नें रेल मंत्रालय के बोर्ड सदस्यों, जोनल अधिकारियों और मंडल अधिकारियों तथा आरडीएसओ के साथ बैठक में विभिन्न सुरक्षा पहलुओं पर चर्चा की।

नियमित समीक्षा करने के भी निर्देश
इस बैठक में रेल मंत्री नें स्वचालित सिग्नलिंग, कर्मचारियों के लंबे समय तक काम करने, यार्ड आधुनिकीकरण और यार्ड बुनियादी ढांचे, आपदा प्रबंधन टीम में सुरक्षा के विभिन्न सुरक्षा पहलुओं पर जोर दिया। इसके अलावा उन्होंने पाक्षिक सुरक्षा कार्य योजना बनाने और उसकी नियमित समीक्षा करने के भी निर्देश दिये। इस बैठक में पश्चिम मध्य रेल से महाप्रबंधक शोभना बंदोपाध्याय, विभागाध्यक्ष तथा सभी मंडल रेल प्रबंधक सहित अधिकारीगण वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े रहे।