मंडल क्रीड़ा परिषद, पश्चिम मध्य रेलवे, भोपाल द्वारा 03 जून से 08 जून 2025 तक विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। प्रतियोगिताएं वॉलीबॉल, बैडमिंटन, टेबल टेनिस, कैरम, शतरंज एवं बेंच प्रेस जैसी श्रेणियों में संपन्न हुईं। इस आयोजन में भोपाल मंडल के 100 से अधिक रेल अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
समापन पुरस्कार वितरण समारोह के साथ
प्रतियोगिता का समापन पुरस्कार वितरण समारोह के साथ हुआ, जिसमें विजेता और उपविजेता खिलाड़ियों को मंडल रेल प्रबंधक देवाशीष त्रिपाठी द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मंडल क्रीड़ा परिषद ने खेल जगत की प्रतिभाओं को भी विशेष सम्मान प्रदान किया। इनमें जे. पी. यादव (क्रिकेट), कमल चावला (स्नूकर) एवं तनीषा असनानी (पॉवरलिफ्टिंग) प्रमुख रूप से शामिल रहे।समारोह के दौरान रेलवे अधिकारी – विजय सिंह (वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी),श्री प्रमोद जाधव (मंडल परिचालन प्रबंधक), विवेक अग्रवाल (मंडल सिग्नल एवं दूरसंचार अभियंता), एवं प्रिंस यादव (मंडल विद्युत अभियंता/टीआरडी) की गरिमामयी उपस्थिति रही।
टेबल टेनिस में उल्लेखनीय प्रदर्शन
टेबल टेनिस स्पर्धा में आरक्षण पर्यवेक्षक परमजीत सिंह (वाणिज्य विभाग) ने एकल प्रतियोगिता में विजेता का खिताब अपने नाम किया। युगल स्पर्धा में उन्होंने पंकज गुप्ता (वाणिज्य विभाग/भोपाल) के साथ मिलकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस संपूर्ण आयोजन को सफलतापूर्वक संपन्न कराने में मंडल क्रीड़ा परिषद भोपाल के पदाधिकारियों प्रदीप याग्निक,श्री सनी भटनागर, मो. शाकिर, मो. सलमान, हेमंत यादव, ज्योति बंदोपाध्याय एवं जितेंद्र आसनानी की अहम भूमिका रही। रेलवे प्रशासन का उद्देश्य कर्मचारियों के मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य को बढ़ावा देना है, और इस प्रकार के आयोजन उनके उत्साह, ऊर्जा और सामूहिकता को विकसित करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम हैं।





