हजारों लोगों की जान बचाने वाले रेलकर्मी संरक्षा पुरस्कार से सम्मानित

Avatar
Published on -

BHOPAL RAIL NEWS : मण्डल रेल प्रबन्धक देवाशीष त्रिपाठी नें ड्यूटी के दौरान सतर्कता, सूझबूझ एवं सजगता से कार्य करते हुए खण्ड में होने वाली संभावित, असामान्य घटनाओं को टालने वाले 23 रेल कर्मियों को मण्डल कार्यालय में आमंत्रित कर उन्हें प्रशस्ति पत्र एवं नगद राशि से सम्मानित किया।

यह हुए सम्मानित 
इन कर्मचारियों में सर्व रणजीत चौरे कॉटेवाला नर्मदापुरम, अली अहमद सिद्धकी लोको पायलट बीना, जावेद नबी सहा. लोको पायलट बीना, एस.सी. अग्रवाल लोको पायलट भोपाल, विवेक रावत सहा. लोको पायलट भोपाल, मनोज बाजपेई लोको पायलट बीना, विवेक राजोरिया सहा. लोको पायलट बीना, दिलीप सेन सहा. लोको पायलट इटारसी, मठ्ठू की-मैन बरेठ, मोहन लाल की-मैन बरेठ, रवि अहिरवार उप स्टेशन प्रबन्धक गंजबासोदा, राघवेन्द्र सिंह रघुवंशी लोको पायलट इटारसी, संघर्ष कुशहारे सहा. लोको पायलट इटारसी, मनोज कुमार उप स्टेशन प्रबन्धक रहटवास, भैया लाल सेजकर कनिष्ट अभियंता कैरिज वैगन भोपाल, संतोष धुर्वे एमसीएम कैरिज वैगन भोपाल, संतोष कुमार तकनीशियन बीना, बाल किशन रैकवार कॉटेवाला गुलाबगंज, विनोद पंथी की-मैन बरेठ, रवींद्र यादव की-मैन बरेठ, अमन कॉटेवाला छनेरा, ओ.पी. निरंजन लोको पायलट भोपाल, जीतेन्द्र सिंह सहा. लोको पायलट भोपाल द्वारा अपनी ड्यूटी के दौरान सूझ बूझ और सजगता से कार्य करते हुए संभावित दुर्घटनाओं को रोकने का सराहनीय कार्य किया गया। इसके लिए मण्डल रेल प्रबंधक ने उन्हें मण्डल कार्यालय में आमंत्रित कर प्रशस्ति पत्र एवं नगद राशि से सम्मानित किया।

दी शुभकामनाएं 
इस अवसर पर मण्डल रेल प्रबंधक ने अपने-अपने कार्य के प्रति समर्पित, कर्तव्यनिष्ठ और सतर्क रहने वाले रेल कर्मियों के कार्यों की सराहना की और भविष्य में इसी उत्साह, लगन एवं सतर्कता से कार्य करते रहने के लिए शुभकामनाएं दी है। इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक श्रीमती रश्मि दिवाकर, वरिष्ठ मण्डल संरक्षा अधिकारी रवींद्र शर्मा सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।


About Author
Avatar

Sushma Bhardwaj

Other Latest News