रेल्वे की अपील-ओएचई लाइन के आसपास पतंग न उड़ाएं, हो सकता है जानलेवा

mp rail news

BHOPAL NEWS : पूरे देश में उत्साह के साथ मकर संक्रांति मनाई जा ररही है लेकिन इस दौरान पतंग उड़ाने के चलते कई जगह हादसों की खबरे भी सामने आ रही है ऐसे में रेल्वे ने लोगों से अपील की है, मकर संक्रांति के मौके पर पश्चिम मध्य रेल ने लोगों से अपील करते हुए सावधानी बरतने के लिए कहा है, रेल्वे ने रेल्वे लाइन से दूर पतंग उड़ाने के लिए लोगों से अनुरोध किया है। रेल्वे लाइन के पास पतंग उड़ाना जानलेवा साबित हो सकता है।

मेटलिक धागे का उपयोग दे सकता है जानलेवा झटका 

भोपाल मंडल पूरी तरह विद्युतीकृत रेल मंडल है। विद्युतीकृत होने के कारण रेलवे लाइनों के ऊपर 25000 वोल्‍ट के ओवर हेड तार लगे हुए हैं। यह देखा गया है कि मकर संक्रांति पर्व के अवसर पर बड़ी संख्‍या में पतंगे उड़ाई जाती हैं। पतंग उड़ाने के लिए मेटलिक धागे का उपयोग किया जाता है, जिसके कारण 25000 वोल्‍ट के तारों के आस-पास पतंग उड़ाने से जान लेवा झटका लग सकता है। आम लोगों से अपील है कि रेलवे लाइनों से दूर पतंग उड़ाएं तथा त्‍यौहार के दौरान किसी प्रकार की अप्रिय घटना से दूर रहें।


About Author
Avatar

Sushma Bhardwaj

Other Latest News